रिटायरमेंट के बाद हेलिकॉप्टर से घर पहुंचा पुलिसवाला देखने के लिए उमड़ा गांव
रिटायरमेंट के बाद हेलिकॉप्टर से घर पहुंचा पुलिसवाला देखने के लिए उमड़ा गांव
Haryana Police News: हरियाणा के रेवाड़ी में नए साल के पहले ही अजब गजब नजारा देखने को मिला. पुलिस सेवा से रिटायर होने पर हेड कॉस्टेंबल हेलीकॉप्टर के जरिये गांव पहुंचा तो लोगों का तांता लग गया.
रेवाड़ी. शादियों में आपने दूल्हे को हेलीकॉप्टर में बारात लाने और दुल्हनियां को ले जाने की तस्वीरें देखीं होंगी.लेकिन अब यहां पर रिटायरमैंट के बाद एक पुलिस जवान हेलीकॉप्टर के जरिये अपने गांव पहुंचा तो उन्हें देखने के लिए हुजूम उमड़ पड़ा. मामला हरियाणा के रेवाड़ी जिले का है.
दरअसल, हरियाणा पुलिस के हेड कांस्टेबल विजय कुमार 31 दिसंबर को रिटायर हो गए. उनके परिवार की शुरू से इच्छा थी कि रिटायरमेंट पर वे हेलिकॉप्टर में सवार होकर गाँव पहुंचे. ऐसे में इस इच्छा को आज उन्होंने रिटायरमेंट के मौके पर पूरा किया. विजय कुमार रेवाड़ी के जलालपुर में हेलिकॉप्टर में सवार होकर गाँव पहुँचे तो परिवार के लोग फुले नहीं समाए. विजय कुमार के सवार और हेलिकॉप्टर को देखने लिए बड़ी संख्या में ग्रामीण भी पहुँचे. स्कूल के ग्राउंड में पहुंची लोगों की भीड़.
विजय कुमार इससे पहले भारतीय सेना में कार्यरत थे और जो 2003 में रिटायर होने के बाद हरियाणा पुलिस में भर्ती हुए थे. हरियाणा पुलिस में कई वर्षों की सेवाएं देने के बाद 31 दिसंबर 2024 कोवे रिटायर्ड हो गए और फिर विजय कुमार हेलीकॉप्टर में सवार होकर गांव पहुंचे. गौरतलब है कि विजय कुमार रेवाड़ी के गाँव जलालपुर के रहने वाले हैं और सुठाना गाँव के सरकारी स्कूल के ग्राउंड में उनका हेलिकॉप्टर उतरा. सेना में नौकरी के बाद विजय ने पुलिस सर्विस ज्वाइन की थी.
विजय कुमार ने सबसे पहले नए साल की बधाई दी और कहा कि मेरे बच्चों की इच्छा थी कि पापा रिटायरमेंट में हेलिकॉप्टर में आए. उन्होंने बताया कि 17 साल तक उन्होंने फौज में नौकरी की और फिर हरियाणा पुलिस में 22 साल तक सेवा की. उन्होंने बताया कि कि पुलिस में वह 2003 में भर्ती हुए थे. इससे पहले, वह आर्मी में नौकरी के दौरान हेलीकॉप्टर में बैठे हुए है. लेकिन बच्चों और परिवार की इच्छा थी. उन्होंने कहा कि समाज को मिलकर रहना चाहिए और सभी स्वस्थ रहें.
Tags: Haryana police, Helicopter crash, Rewari NewsFIRST PUBLISHED : January 2, 2025, 10:59 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed