धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित को भा रहा राजस्थान देखें दिलकश तस्वीरें

Mount Abu News : फिल्मी दुनिया में अपनी अदा का जलवा बिखेरने वाली प्रसिद्ध एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित इन दिनों राजस्थान घूम रही हैं. वे मैक्लारेन कार रैली में मरुधरा के एक शहर से दूसरे शहर जा रही हैं. माधुरी दीक्षित ने अपनी 6 करोड़ की फिरोजी रंग की मैक्लारेन कार में उदयपुर से अपना सफर शुरू किया था. उसके बाद वे डूंगरपुर होते हुए माउंट आबू पहुंची. माधुरी ने माउंट आबू की वादियों को जमकर निहारा. रिपोर्ट प्रतीक सोलंकी.

धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित को भा रहा राजस्थान देखें दिलकश तस्वीरें