खाटू श्याम बाबा के दरबार से लौट रहा था कपल रास्ते में मिला काल पत्नी की मौत

Panipat Bike Accident: हरियाणा के पानीपत में बाइक हादसे में महिला टीचर की मौत हो गई. महिला पति के अच्छे स्वास्थ्य की कामना के लिए चुलकाना धाम गई थी.

खाटू श्याम बाबा के दरबार से लौट रहा था कपल रास्ते में मिला काल पत्नी की मौत
पानीपत. हरियाणा के पानीपत के चुलकाना धाम से पर पूजा कर लौट रहे दंपति की बाइक पुलिस लाइन के सामने संदिग्ध हालात में हादसे का शिकार हो गई और मोटरसाइकिल सवार अध्यापिका पत्नी की मौके पर ही जान चली गई. हादसा के दौरान महिला के दोनों बेटों भी वहीं मौजूद थे. फिलहाल, सेक्टर 29 थाना पुलिस ने बेटे के बयानों पर शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. दरअसल, काबडी रोड स्थित कालू पीर कॉलोनी निवासी पारस ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी 46 वर्षीय मां रेखा काबड़ी रोड स्थित एक निजी स्कूलों में अध्यापिका थी. उसके पिता योगेश पिछले 2 साल से बीमार चल रहे हैं. वह अपनी मां रेखा, योगेश, छोटे भाई ऋषभ के साथ पिता के स्वास्थ्य की कामना करने के लिए मंगलवार सुबह चुलकाना स्थित श्याम बाबा के धाम पर गए थे. वह रात को 2:00 बजे घर लौट रहे थे. उसके पिता योगेश और मां रेखा उनसे आगे दूसरी मोटरसाइकिल पर चल रहे थे. पुलिस लाइन के सामने उसके पिता की बाइक संदिग्ध परिस्थितियों में गिर गई. बाइक 20 मीटर दूर तक की घसीटती हुई गई और उसकी मां रेखा के सिर में गंभीर चोट लगी. बेटे अशोक ने बताया कि पिता योगेश को हल्की चोट आई. हादसे के बाद वे माता पिता को सिवाह गांव के पास स्थित एक निजी अस्पताल में लेकर गए थे,  जहां पर बुधवार अलसुबह लगभग 3:30 बजे उसकी मां रेखा की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस कर रही मामले की जांच डीएसपी सतीश वत्स ने बताया की सेक्टर-29 थाना में मामला सामने आया है, जहां पर अज्ञात वाहन की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई है. पुलिस ने शिकायत लेकर आगामी कार्रवाई करते हुए सब का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया है और हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. अगर मामले में कोई दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. FIRST PUBLISHED : November 14, 2024, 06:17 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed