Inside Story: लालपरी हुस्नपरी और होटल में ‘अभिनंदन’ के लिए तैयार बैठी पुलिस

Lawrence Bishnoi Shooter Arrested: मुंबई में कुछ महीने पहले एक्टर सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग की गई थी. पुलिस ने दो शूटर्स को अरेस्ट कर लिया था. लेकिन सुक्खा की तलाश चल रही थी और अब उसकी पानीपत से गिरफ्तारी हुई है.

Inside Story: लालपरी हुस्नपरी और होटल में ‘अभिनंदन’ के लिए तैयार बैठी पुलिस
पानीपत. हरियाणा के पानीपत से मुंबई और हरियाणा पुलिस की टीम ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर सुखविंदर उर्फ सुक्खा को अरेस्ट किया है. पुलिस उसे बुधवार रात को गिरफ्तार करने के बाद मुंबई ले गई. इससे पहले उसे स्थानीय कोर्ट में पेश किया गया. बता दें कि सुक्खा बीते दस दिन से अपने घर पर आया था और उसकी एक गलती उस पर भारी पड़ गई और इसी कारण उसकी गिरफ्तारी हुई. जब सुक्खा को अरेस्ट किया गया तो वह नशे में धुत्त था. उसने जमकर शराब (लालपरी) पी थी. दरअसल, मुंबई पुलिस ने पानीपत पुलिस की मदद से ट्रैप लगाकर अनाज मंडी के पास होटल अभिनंदन से सुक्खा को गिरफ्तार किया. सुक्खा पर सलमान खान के घर के बाहर गोली चलाने का आरोप है और इस मामले में वह फरार चल रहा था. हुआ यूं कि सुक्खा होटल में एक लड़की (हुस्नपरी) से मिलने पहुंचा था और यहां पर पुलिस पहले से ही मौजूद थी. सूक्खा ने देर रात लड़की से मिलने के लिए बुलाया था. मुंबई और पानीपत पुलिस हर फ्लोर पर तैनात थी और कैमरे से भी उस पर नजर रख रही थी. घर की हालात बेहद खराब, पिता बोले गोली मार दो सुक्खा के घर की हालत बेहद खराब है. चाचा ने उसे एक एक रिफाइनरी में नौकरी  पर लगवाया था. हालांकि, बीते दस दिन पहले ही वह घर आया था औऱ पहचान छुपाने के लिए दाढ़ी-बाल बढ़ा लिए थे. सुक्खा के पिता ने कहा कि पुलिस को उसका एनकाउंटर कर देना चाहिए था. पिता ने बताया कि चाचा ने सूखा को रात घर के खर्च के लिए 1000 रुपये दिलवाए थे. लेकिन उसने पैसे लेकर होटल सूखा शराब पी. वह हर रोज शराब पिता था. सूक्खा सोशल मीडिया पर लॉरेंस बिश्नोई और हथियारों वाली वीडियो शेयर करता रहता था. उसका फोन पिछले 10 दिन से बंद था. हालांकि, जैसे ही उसने बुधवार को फोन ऑन किया तो पुलिस ने उसकी लोकेशन ट्रैश कर ली. डीएसपी हेडक्वार्टर सतीश वत्स ने बताया कि बीती रात मुंबई पुलिस  सेक्टर 29 थाना क्षेत्र में आई थी. उन्होंने बताया कि मुम्बई केस से संबंधित कोई आरोपी पानीपत में है. डीएसपी ने बताया कि सेक्टर 29 पुलिस थाना की सहायता से मुंबई पुलिस ने होटल अभिनंदन में रेड की रेड के दौरान सुखबीर उर्फ सुक्खा नामक युवक को गिरफ्तार किया. डीएसपी ने बताया कि आरोपी युवक गांव रेल कला पानीपत का रहने वाला है. डीएसपी ने केस के मामले में जानकारी देने से मना कर दिया और कहा कि वह इस केस के जांच ऑफिसर नहीं है. मुंबई पुलिस इसके बारे में जानकारी दे सकती है. डीएसपी ने बताया कि सुखबीर उर्फ सुक्खा पर कोई आपराधिक मामले दर्ज है या नहीं, उसकी जांच की जाएगी. डीएसपी ने बताया कि फिलहाल आरोपी को मुंबई पुलिस ले गई है. Tags: Gangster Lawrence Vishnoi, Gangster surrender, Government of Haryana, Haryana police, Lawrence Bishnoi, Mumbai police, Panipat crime news, Salman khanFIRST PUBLISHED : October 18, 2024, 10:23 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed