दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर चलती कार में लगी आग ड्राइवर जिंदा जला
दिल्ली-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर चलती कार में लगी आग ड्राइवर जिंदा जला
Panipat Crime News: पुलिस प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गाड़ी गांव डाडोला निवासी व्यक्ति की है, जो कि अनिल कुमार के नाम पर रजिस्टर्ड है. यह कार 24 अप्रैल 2019 को ली गई थी. गाड़ी के सभी दस्तावेज पूरे हैं. राणा प्रताप,जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है
पानीपत. हरियाणा के पानीपत शहर में दिल्ली चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर गुरुवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया. शहर के बीच से गुजर रहे ऐलिवेटेड फ्लाईओवर पर एक चलती मारुति सेलेरियो कार में अचानक आग लग गई. इस दुर्घटना में ड्राइवर युवक जिंदा जल गया.
मौके से गुजर रहे लोगों ने कार में आग लगने की सूचना कंट्रोल रूम नंबर पर दी. सूचना मिलने पर पुलिस, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस की गाड़ी मौके पर पहुंची. कार में लगी आग को काबू पाने में करीब 40 मिनट का समय लगा और आग बुझने के बाद कार में ड्राइविंग सीट पर एक युवक जला हुआ मिला.
राहगीरों का कहना है कि कार में आग इतनी तेजी से फैली थी कि इसमें सवार युवक बाहर ही नहीं निकल पाया. कार में आग लगने के बाद ड्राइवर का बैलेंस बिगड़ गया और कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई. कुछ ही सेकेंड में ही कार आग का गोला बन गई थी.
पुलिस ने किसी तरह शव को कार से बाहर निकला और उसे एंबुलेंस से सिविल अस्पताल भिजवाया. देर रात तक मृतक की पहचान नहीं हो पाई. जिस कार में आग लगी है, उसका नंबर समालखा का है. इसके आधार पर पुलिस मृतक की पहचान और उसके परिजनों की तलाश में जुटी हुई है.
पुलिस प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि गाड़ी गांव डाडोला निवासी व्यक्ति की है, जो कि अनिल कुमार के नाम पर रजिस्टर्ड है. यह कार 24 अप्रैल 2019 को ली गई थी. गाड़ी के सभी दस्तावेज पूरे हैं. राणा प्रताप,जांच अधिकारी ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है. शव की पहचान की कोशिश की जा रही है.
Tags: Car Fire On Road, Haryana crime news, Haryana News Today, Haryana police, Panipat News TodayFIRST PUBLISHED : May 3, 2024, 10:51 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed