हरियाणाः पानीपत पुलिस लाइन के सामने कलेक्शन सुपरवाइजर से 1739 लाख रुपये की लूट

Loot in Panipat: पिस्तौल तानकर बदमाश उसका रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए.जांच अधिकारी रणधीर ने बताया कि दो बदमाशों ने लूट को अंजाम दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है.

हरियाणाः पानीपत पुलिस लाइन के सामने कलेक्शन सुपरवाइजर से 1739 लाख रुपये की लूट
हाइलाइट्सपिस्तौल तानकर बदमाश रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए.पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है. पानीपत. हरियाणा के पानीपत शहर के जीटी रोड स्थित पुलिस लाइन के गेट-1 के सामने लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया. फैक्ट्री के कलेक्शन सुपरवाइजर से नकाबपोश दो बदमाशों ने गन पॉइंट पर 17 लाख 39 हजार रुपए की लूट की. पीड़ित मछरौली की एक इंडस्ट्री से कलेक्शन कर वापस असंध रोड स्थित फैक्ट्री लौट रहा था. वारदात की सूचना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही पुलिस की सेक्टर 29 थाना पुलिस और सीआईए वन मौके पर पहुंची. पीड़ित के बयान लेकर पुलिस आगामी कार्रवाई में जुट गई है. सेक्टर-29 थाना पुलिस को दी शिकायत में सुखजीत ने बताया कि वह काबड़ी रोड का रहने वाला है. वह असंध रोड थर्मल के पास एक फैक्ट्री में बतौर कलेक्शन सुपरवाइजर के तौर पर काम करता है. बुधवार दोपहर बाद 4 बजे उसके पास फैक्ट्री मालिक का फोन आया और मछरोली कपूर इंडस्ट्री से 17 लाख 39 हजार लाने के बारे में कहा. वह इंडस्ट्री में पहुंचा और पैसे लेकर पिट्ठू बैग में डालकर अपनी प्लेटिना बाइक पर फैक्ट्री के लिए वापस हो गया. वापसी में दीवाना मोड के पास पुलिस लाइन के गेट-1 के सामने दिल्ली से पानीपत वाली लाइन में बाइक सवार दो नकाबपोश युवकों ने उसे पीछा कर रोका. यहां उसके साथ दोनों बदमाशों ने मारपीट की और उस पर पिस्तौल तान दी. पिस्तौल तानकर बदमाश उसका रुपयों से भरा बैग लूटकर फरार हो गए. जांच अधिकारी रणधीर ने बताया कि दो बदमाशों ने लूट को अंजाम दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Haryana police, Himachal pradeshFIRST PUBLISHED : September 29, 2022, 11:57 IST