तिहाड़ में हुई थी दोस्ती बाहर निकले तो फिर हुए एक्टिव अब दोबारा जेल पहुंचे

Panipat Crime: हरियाणा की पानीपत पुलिस ने कौशल चौधरी गैंग के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया है. ये अपराध के लिए हथियार सप्लाई करते थे. दोनों तिहाड़ जेल में भी रहे चुके हैं.

तिहाड़ में हुई थी दोस्ती बाहर निकले तो फिर हुए एक्टिव अब दोबारा जेल पहुंचे
पानीपत. पानीपत पुलिस ने गैंगस्टर कौशल चौधरी गैंग के दो गुर्गों को गिरफ्तार किया है. दोनों बदमाशों की जिम्मेदारी गैंग के शूटरों को हथियार मुहैया करवाने की थी और काफी समय से गैंग से जुड़े हुए थे और दोस्ती तिहाड़ जेल में हुई थी. जेल से बाहर आते ही फिर से दोनों ने अपना पुराना काम शुरू कर दिया. पकड़े गए एक बदमाश की पहचान राजीव उर्फ राजू मूल निवासी गांव गोच्छी जिला झज्जर के रूप में हुई है, जोकि हाल में गुरुग्राम की शीतल कॉलोनी में किराए पर रहता है. वहीं, दूसरे की पहचान धीरज निवासी राजीव कॉलोनी, हांसी चौक करनाल के रूप में हुई है. दोनों बदमाशों को पुलिस कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेगी. इसके बाद ही आगामी पूछताछ करेगी. डीएसपी हेडक्वार्टर सतीश वत्स ने बताया कि पानीपत पुलिस की सीआईए टू यूनिट के हाथ बड़ी सफलता लगी है. टीम ने दोनों आरोपियों को शहर में चौटाला रोड से बीती रात गिरफ्तार किया है. दोनों के पास से एक-एक देसी पिस्तौल, गोलियां बरामद हुई है. पूछताछ में बदमाशों ने खुद को कौशल चौधरी गैंग से होने की बात कही है. साथ ही बताया कि वह गैंग के शूटरों को हथियार मुहैया करवाते है, जिनके लिए उन्हें रुपये मिलते है. दोनों बदमाश एक वैगनार कार में सवार थे. राजीव अपने भतीजे से कार मांग कर लाया था. पुलिस पूछताछ में सामने आया कि राजीव पर 6 आपराधिक मुकदमे दर्ज है. जोकि दादरी, गुरुग्राम, झज्जर व दिल्ली में दर्ज है. इसमें लूट, फिरौती के मामले है. उधर धीरज पर 3 मुकदमे दर्ज है. राजीव मई माह में और धीरज सितंबर माह जमानत पर जेल से बाहर आया था. दोनों आरोपियों को बुधवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है. अब रिमांड के दौरान पुलिस दोनों से पता लगाएगी कि दोनों कहा से हथियार लाकर सप्लाई करते है और कौन कौन लोग इनके साथ जुड़े हुए थे. FIRST PUBLISHED : December 19, 2024, 06:27 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed