ममता के हाथ लगी 25 साल की हीरा TMC से टिकट मिलते ही बन गईं यंग MLA
Who is Madhuparna Thakur: 25 साल की उम्र में लोगों को पढ़ाई पूरी नहीं होती है. लेकिन पश्चिम बंगाल में 25 साल की उम्र में एक लड़की ने कमाल कर दिया है. TMC की मधुपर्णा ठाकुर ने देश में लोकसभा चुनाव के बाद हुए विधानसभा उपचुनाव में जीत हासिल की है.
