ग्रीन एनर्जी की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा ये प्रोजेक्ट2000MW की क्षमता

Subansiri Hydroelectric Project: भारत को हर सुबह उजाले की नई किरण देने वाला राज्य यानी अरुणाचल प्रदेश अगले साल देश को ‘सबसे बड़ा’ उजाला देने वाला है. अरुणाचल प्रदेश और असम राज्यों की सीमा पर बह रही सुबनसिरी नदी पर देश का सबसे बड़ा हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट बन रहा है, जिसका कुछ हिस्सा मार्च 2025 में काम करने लगेगा. देश के इस सबसे बड़े हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट की खास बात यह है कि यह 2000 मेगावाट पावर जेनरेशन कैपेसिटी वाला है. गेरुकामुख में बन रहे सुबनसिरी लोअर हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर प्रोजेक्ट का काम जोर-शोर से चल रहा है.

ग्रीन एनर्जी की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा ये प्रोजेक्ट2000MW की क्षमता