Uttarakhand Weather: पिथौरागढ़ में मॉनसून की शुरुआत में ही दिखने लगा असर नदियां उफान पर भूस्खलन से सड़कें बंद
Uttarakhand Weather: पिथौरागढ़ में मॉनसून की शुरुआत में ही दिखने लगा असर नदियां उफान पर भूस्खलन से सड़कें बंद
Pithoragarh Weather: उत्तराखंड में मॉनसून आते ही पिथौरागढ़ में मुसीबत बढ़ने लगी है. इस वक्त जिले में 20 ग्रामीण मार्ग सहित एक बॉर्डर मार्ग बंद है. इसके अलावा टनकपुर-तवाघाट नेशनल हाईवे में नैनीपातल कूड़ादान, पलेटा, पनखोली, धूसाखान शिवमंदिर सहित कई अन्य स्थानों पर लगातार बोल्डर गिर रहे हैं, जिससे वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा बढ़ गया है.
रिपोर्ट- हिमांशु जोशी
पिथौरागढ़. उत्तराखंड में मॉनसून (Uttarakhand Weather News) आते ही कई जिलों को गर्मी से राहत मिली है, तो वहीं पहाड़ी इलाकों की मुसीबत भी बढ़ी है. जगह-जगह भूस्खलन से मार्ग बंद होने और नदियों के उफान से लोग सहमे हुए हैं. सीमांत जिला पिथौरागढ़ के कई हिस्सों में लगातार हो रही बारिश के चलते यहां जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भारी बारिश के चलते 21 ग्रामीण मार्ग बंद चल रहे हैं, जिन्हें खोलने का कार्य जारी है. लगातार हो रही बारिश से नदियां और गाड़-गधेरे उफान पर हैं. इस वजह से नदियों के किनारे रह रहे लोग खौफ के साये में दिन-रात बिता रहे हैं.
पिथौरागढ़ के जिन इलाकों में पुल अभी तक नहीं बन पाए हैं, वहां लोग उफनती नदियों में ट्रॉली के सहारे जान जोखिम में डालकर आवाजाही करने के लिए मजबूर हैं. यह हालात तब हैं, जब अभी मॉनसून की शुरुआत भर ही है.
पिथौरागढ़ में इन जगह पर फंसे हैं वाहन
पिथौरागढ़ जिले में बांसबगड़-कोटा-पंद्रहपाला, कालिका खुमती, देवीसूनी-खेतारकन्याल, बैराज-बोगाड़, बोक्टा-भंडारीगांव रजवार, सैनीखेत-छिलौड़ी और दरकोट-मुनस्यारी जाने वाली प्रमुख सड़कें बंद हैं. भारी बारिश के चलते मुनस्यारी-जौलजीबी नेशनल हाईवे के दरकोट के पास बंद होने से कई वाहन फंसे रहे. बीआरओ सड़क खोलने का प्रयास कर रही है. वहीं, वाहन कव्वाधार बर्नियागांव होकर आवाजाही कर रहे हैं. इस बीच पिथौरागढ़ जिले के आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र सिंह ने कहा कि मलबा आने से बंद पड़े मार्गों को खोलने का काम प्राथमिकता के साथ किया जा रहा है. जल्द ही सभी रास्तों को सुचारू कर दिया जाएगा.
इसके अलावा टनकपुर-तवाघाट नेशनल हाईवे में नैनीपातल कूड़ादान, पलेटा, पनखोली, धूसाखान शिवमंदिर सहित कई अन्य स्थानों पर लगातार बोल्डर गिर रहे हैं, जिससे वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा बढ़ गया है. BRO ने चीन सीमा को जाने वाली मलघाट में बंद तवाघाट-लिपुलेख सड़क को खोल दिया है. इसके बाद पर्यटकों, स्थानीय लोगों और सुरक्षा एजेंसियों ने राहत की सांस ली है. जिलाधिकारी पिथौरागढ़ डॉ आशीष चौहान (Dr Ashish Chauhan) ने सभी बंद मार्गों को जल्द से जल्द सुचारू करने की बात कही है.
खबर लिखे जाने तक जिले में कुल 20 ग्रामीण मार्ग सहित 1 बॉर्डर मार्ग बंद है. जिले में कहीं भी कोई प्राकृतिक आपदा की घटना होती है, तो इसकी सूचना टोल फ्री नंबर 1077 या आपदा कंट्रोल रूम 05964228050 पर दे सकते हैं, जिससे बचाव व राहत तुरंत मिल सके.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Pithoragarh district, Pithoragarh news, Uttarakhand Weather AlertFIRST PUBLISHED : July 04, 2022, 11:17 IST