अमिताभ अन‍िल के बाद यह बॉलीवुड एक्‍टर पहुंचा हाईकोर्ट क्‍या है पूरी याच‍िका

Jackie Shroff News Today:दिल्ली हाई कोर्ट ने जैकी श्रॉफ की याचिका पर समन जारी किया है और अंतरिम राहत के आवेदन पर कल यानी बुधवार को सुनवाई होगी.

अमिताभ अन‍िल के बाद यह बॉलीवुड एक्‍टर पहुंचा हाईकोर्ट क्‍या है पूरी याच‍िका
नई द‍िल्‍ली. बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ ने मंगलवार को द‍िल्‍ली हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. जैकी श्रॉफ ने याच‍िका दाख‍िल करके अपने व्यक्तित्व और प्रचार अधिकारों की सुरक्षा की मांग की है. जैकी श्रॉफ ने इसको लेकर द‍िल्‍ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की है. आपको बता दें क‍ि इससे पहले वर्ष 2022 में बॉलीवुड के महानायक अम‍िताभ बच्‍चन और फ‍िर वर्ष 2023 पर अन‍िल कपूर ने भी ऐसी ही याच‍िका हाईकोर्ट में दाख‍िल की थी. अम‍िताभ बच्‍चन और अन‍िल कपूर ने अपनी याच‍िका में कहा था क‍ि उनकी सहमति के बिना, किसी भी तरह या रूप में उनके नाम या आवाज के इस्‍तेमाल पर रोक लगाई जाए. द‍िल्‍ली हाईकोर्ट में दाख‍िल याच‍िका में जैकी श्रॉफ ने कहा है क‍ि उनकी सहमति के बिना उनके नाम, फोटो, आवाज और डायलॉग ‘भिडू’ का उपयोग करने से रोकने की मांग की है. फ‍िल्‍ल्म अभिनेता जैकी श्रॉफ ने अपने नाम (जैकी श्रॉफ, जैकी, भिडू आदि) तस्वीर और आवाज के साथ अपने व्यक्तित्व के अन्य पहलुओं के दुरुपयोग पर रोक लगाने की मांग की है. उनका कहना है क‍ि बिना उनकी अनुमति के उनके नाम जैसे जैकी, भिडू और आवाज का व्यावसायिक इस्तेमाल हो रहा है, जो गलत है और इस पर रोक लगनी चाहिए. दिल्ली हाई कोर्ट ने जैकी श्रॉफ की याचिका पर समन जारी किया है और अंतरिम राहत के आवेदन पर कल यानी बुधवार को सुनवाई होगी. अन‍िल कपूर की याच‍िका पर क्‍या था हाईकोर्ट का आदेश? अन‍िल कपूर की याच‍िका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने गो डैडी एलएलसी, डायनॉट एलएसी और पीडीआर लिमिटेड को निर्देश दिया है कि अनिल कपूर के नाम पर डोमेन जैसे Anilkapoor.com को तुरंत ब्लॉक करने का न‍िर्देश द‍िया था. सुनवाई के दौरान न्यायाधीश प्रतिभा एम सिंह ने कहा कि किसी भी व्यक्ति के नाम, आवाज, फोटो का अवैध रूप से इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं. क्‍या थी अम‍िताभ बच्‍चन की याच‍िका? बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने भी अपने पर्सनैलिटी राइट्स को लेकर कोर्ट में याचिका दायर की थी. वर्ष 2022 में अमिताभ बच्चन ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी. इसमें उन्होंने अपनी तस्वीर, नाम, आवाज सहित पर्सनैलिटी का इस्तेमाल बिना उनकी इजाजत के न करने की मांग की थी. दिल्ली हाईकोर्ट ने आदेश जारी करते हुए पर्सनैलिटी राइट्स को सुरक्षित रखने का अंतरिम आदेश जारी किया था. Tags: DELHI HIGH COURT, Jackie ShroffFIRST PUBLISHED : May 14, 2024, 12:55 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed