हवा से तेज रफ्तार चीन-पाकिस्‍तान का काल पलक झपकते तबाह करने की क्षमता

Rafale M Latest News: भारत डिफेंस सिस्‍टम को अपग्रेड करने में जुटा है. खासकर नेवी और एयरफोर्स को अपग्रेड करने का काम लगातार चल रहा है. इंडियन नेवी को अल्‍ट्रा मॉडर्न राफेल M फाइटर जेट की आपूर्ति जल्‍द की जा सकती है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फ्रांस यात्रा से इसकी संभावना बढ़ गई है.

हवा से तेज रफ्तार चीन-पाकिस्‍तान का काल पलक झपकते तबाह करने की क्षमता