PHOTOS: दुल्हन की तरह सजी वंदे भारत ट्रेन दशकों पुराना सपना अब हुआ साकार
Jammu-Srinagar Train Service: धरती का स्वर्ग कहे जाने वाले श्रीनगर को जम्मू समेत भारत के अन्य हिस्सों से रेल नेटवर्क से जोड़ने का सपना अब जाकर साकार हुआ है. तकरीबन 127 साल पहले अंग्रेजों से जम्मू-श्रीनगर के बीच ट्रेन चलाने का अनुरोध किया गया था. दशकों पुराना यह सपना मोदी सरकार ने साकार कर दिया है.
