PHOTOS: उपराष्ट्रपति चुनाव के नतीजे के बाद जगदीप धनखड़ से मिलने पहुंचे पीएम मोदी जीत पर दी बधाई
PHOTOS: उपराष्ट्रपति चुनाव के नतीजे के बाद जगदीप धनखड़ से मिलने पहुंचे पीएम मोदी जीत पर दी बधाई
Jagdeep Dhankhar: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उपराष्ट्रपति चुनाव में जीत के बाद जगदीप धनखड़ को बधाई दी. आज हुए मतदान में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ विजयी घोषित हुए हैं.
हाइलाइट्सएनडीए उम्मीदवार जगदीप धनखड़ देश के अगले उपराष्ट्रपति होंगे.धनखड़ ने विपक्षी दलों की उम्मीदवार मार्गरेट अल्वा को हराकर उपराष्ट्रपति का चुनाव जीत लिया है.जगदीप धनखड़ को 528 सांसदों का वोट मिला, वहीं मार्गरेट अल्वा के पक्ष में 182 वोट डाले गए.
नई दिल्ली. मार्गरेट अल्वा ने उपराष्ट्रपति चुने जाने पर जगदीप धनखड़ को बधाई दी. शनिवार को हुए उपराष्ट्रपति पद के चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार धनखड़ ने विपक्ष की संयुक्त उम्मीदवार अल्वा को भारी अंतर से हरा दिया. नतीजों की घोषणा करते हुए, उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए बनाए गए रिटर्निंग अधिकारी एवं लोकसभा महासचिव उत्पल कुमार सिंह ने बताया कि दोनों सदनों के 780 सांसदों में से 725 सांसदों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. इसमें से 15 वोट अवैध पाए गए.
सिंह ने बताया कि जगदीप धनखड़ को 528 सांसदों का वोट मिला, वहीं मार्गरेट अल्वा के पक्ष में 182 सांसदों ने अपना वोट डाला. आपको बता दें कि, लोक सभा और राज्य सभा की कुल सदस्य संख्या 788 है, लेकिन उच्च सदन राज्यसभा में 8 सीट रिक्त होने के कारण इस बार उपराष्ट्रपति चुनाव में वोट डालने वाले सांसदों की कुल संख्या 780 थी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: BJP, Congress, Jagdeep DhankharFIRST PUBLISHED : August 06, 2022, 20:38 IST