आपके दादा-परदादा जिन ट्रेनों से करते थे यातउनका इंजन कैसा होता थायहां देखें
नई दिल्ली. आपके दादा-परदादा जिन ट्रेनों से सफर करते थे, उनकी कहानी शायद ही आपने सुनी होगी. तो आइए बताते हैं कि पहले के जमाने में ट्रेनों को खींचने वाले इंजन कैसे होते थे, उनका कितना वजह होता था कितना कोयला लगता था और पानी की स्टोरेज की क्षमता कितनी होती थी?
