मुझे कोई कैसे ठग सकता हैइस भ्रम में न रहो ये 5 लोग भी खूब पढ़े-लिखे थे

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में नवंबर महीने में ठगी की एक बड़ी वारदात हुई. एक रिटायर्ड इंजीनियर को 8 घंटे तक डिजिटल अरेस्ट किया गया. उससे साइबर ठगों ने 10 करोड़ रुपए की ठगी कर ली. विदेश से एक फोन कॉल ने उस रिटायर्ड इंजीनियर की जिंदगी भर की जमा-पूंजी छीन ली. उसके बेटे-बेटी दुबई में रहते हैं. रिटायर्ड इंजीनियर की फैमिली पढ़ी लिखी है. उसका अच्छा खासा कारोबार है. जब शख्स खुद इंजीनियर रह चुका था. तो जाहिर सी बात है कि वह पढ़ा लिखा होगा. बड़ी बात यही है कि इंजीनियर रह चुके शख्स को भी ठगों ने अपने चंगुल में फंसा लिया. हम यहां पढ़ाई-लिखाई पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं. इसका मतलब आप समझ रहे होंगे. अब भी लोगों को लगता है कि अनपढ़ और कम पढ़े-लिखे लोग ही ठगी का शिकार होते हैं. लोगों को यह भ्रम है. उन्हें लगता है कि स्कैमर्स केवल अनपढ़ और गांव के भोले-भाले लोगों को ही अपना शिकार बनाते हैं. मगर अब आंख खोलने का वक्त आ गया. आज हम आपको कुछ ऐसे उदाहरण बताएंगे, जिसे जान आपके होश उड़ जाएंगे.

मुझे कोई कैसे ठग सकता हैइस भ्रम में न रहो ये 5 लोग भी खूब पढ़े-लिखे थे