महायुति ने 286 सीटों पर उतारे 289 उम्मीदवार लेकिन 2 सीटें क्यों खाली छोड़ी
महायुति ने 286 सीटों पर उतारे 289 उम्मीदवार लेकिन 2 सीटें क्यों खाली छोड़ी
महायुति ने 286 विधानसभा सीटों पर 289 उम्मीदवार दे दिए हैं क्योंकि तीन सीटों पर फ्रेंडली फाइट हो रही है, लेकिन 2 सीटें खाली छोड़ी गई हैं. इसके पीछे वजह है.
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन खत्म हो चुका है. इसके साथ ही मुकाबले की तस्वीर भी साफ हो गई है. बीजेपी के नेतृत्व वाले महायुति में बीजेपी 152 सीटों पर, एकनाथ शिंदे की शिवसेना 82 सीटों पर और अजित पवार की एनसीपी 55 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. महायुति ने 286 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, लेकिन सिर्फ दो सीटें ऐसी हैं, जहां उन्होंने कैंडिडेट खड़े नहीं किए हैं. आइए जानते हैं कि आखिर इसकी वजह क्या है?
महायुति ने जिन दो सीटों पर अपने उम्मीदवार नहीं उतारे हैं, उनमें शिवडी और मालेगांव मध्य विधानसभा क्षेत्र शामिल हैं. शिवडी में उम्मीदवार न उतारकर शिवसेना और बीजेपी ने राज ठाकरे की पार्टी मनसे के उम्मीदवार बाला नंदगांवकर को परोक्ष रूप से समर्थन दिया है. मालेगांव सेंट्रल एक मुस्लिम बहुल सीट है, यहां भी महायुति ने कोई कैंडिडेट नहीं दिया है और एक कैंडिडेट का समर्थन किया है.
286 सीटों पर 289 उम्मीदवार उतारे
एक बात और महायुति ने 286 सीटों पर 289 उम्मीदवार उतारे हैं. ऐसा इसलिए हुआ, क्योंकि तीन सीटों पर बीजेपी और अजित पवार की पार्टी में फ्रेंडली फाइट होगी. ये सीटें मानखुर्द शिवाजी नगर, अष्टी और मोर्शी हैं. जहां महायुति से ही दो कैंडिडेट मैदान में हैं.
कहां-कहां फ्रेंडली फाइट
मानखुर्द शिवाजी नगर में अजित पवार की एनसीपी ने नवाब मलिक को उम्मीदवार बनाया है, जबकि एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने शिवाजी पाटिल को मैदान में उतारा है. इस बीच बीजेपी ने साफ कर दिया है कि वह नवाब मलिक के लिए प्रचार नहीं करेगी. मोर्शी में बीजेपी से उमेश यावलकर को टिकट दिया है तो एनसीपी से देवेंद्र भुयार को उम्मीदवार बनाया है. इसी तरह आष्टी में बीजेपी ने सुरेश धास को तो एनसीपी ने बालासाहेब अस्बे को उम्मीदवार बनाया है.
Tags: Ajit Pawar news, Devendra Fadnavis, Eknath Shinde, Maharashtra ElectionsFIRST PUBLISHED : October 29, 2024, 23:42 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed