Aero India: तेजी से जमीन की ओर बढ़ा SU-57 लगा होने वाला है हादसा फिर
Aero India: तेजी से जमीन की ओर बढ़ा SU-57 लगा होने वाला है हादसा फिर
Aero India 2025: बेंगलुरु में एयरो इंडिया 2025 जारी है. अमेरिका के एफ-16 से लेकर रूस के सुखोई विमान SU-57 फेनलो एयर-शो में हिस्सा ले रहे हैं. मंगलवार को एयर-शो के दौरान सुखाई विमान का एक वीडियो सामने आया, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आसमान में कलाबाजी लगाते इस विमान को देखते देख हर किसी की धड़कने बढ़ गई. एक वक्त ऐसा लगा कि यह फाइटर जैट तेजी से जमीन की ओर बढ़ रहा है और यह कहीं क्रैश ना हो जाए. लेकिन अगले ही पल उसने जबर्दस्त कलाबाजी लगाई और फिर आसमान की ऊंचाइयों को छूता नजर आया.