पटाखों के धुएं से बचें इन पौधों से घर में लाएं शुद्ध और ताजगी भरी हवा
Tips and Tricks : दीपावली के त्यौहार में पटाखों का धुआं घर की हवा को प्रदूषित कर सकता है. नासा की स्टडी के अनुसार कुछ पौधे जैसे पीस लिली, स्पाइडर प्लांट, एलोवेरा और स्नेक प्लांट हवा से हानिकारक तत्वों को सोखते हैं और वातावरण को ताजगी और ऑक्सीजन से भरपूर बनाते हैं. इन्हें घर में रखने से स्वास्थ्य और वातावरण दोनों सुरक्षित रहते हैं.
