ऊपर से सख्त पर अंदर औषधियों का भंडार छिपाए है यह फल शुगर-बवासीर में रामबाण

Bael Fruit Benefits: गर्मी के मौसम में बेल का फल सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. दरअसल, बेल में टैनिन, फ्लेवोनोइड और कूमारिन नामक तमाम रसायन होते हैं. ये केमिकल शरीर की सूजन को कम करने में असरदार होते हैं. गर्मियों में इसके सेवन से अस्थमा, लूज मोशन समेत कई बीमारियों के इलाज में मदद मिल सकती है. इसके अलावा, बेल में मौजूद कुछ कंपाउंड हाई ब्लड शुगर और पाचन संबंधी परेशानियों से राहत दिलाने में मदद कर सकते हैं. आइए जानते हैं बेल के कई और सेहत लाभ.

ऊपर से सख्त पर अंदर औषधियों का भंडार छिपाए है यह फल शुगर-बवासीर में रामबाण