सर्दियों की शॉपिंग के लिए हैदराबाद के 5 बेहतरीन बाजार
हैदराबाद के वह 5 बेहतरीन बाजार जहां आप इस सर्दी अपना शॉपिंग बजट खूबसूरती से खर्च कर सकते हैं.सुल्तान बाजार,बेगम बाजार, और मोझामजाही मार्केट थोक खरीदारी का स्वर्ग है. जीएसआई बाजार और इसके अलावा कोठी स्टूडेंट्स का पसंदीदा अड्डा है. यहां के चमकीले रंग और कढ़ाई वाली रजाइयां खासतौर पर लोकप्रिय हैं आपको स्टॉल वाले सस्ते स्वेटर से लेकर ब्रांडेड वूलन जैकेट तक सब कुछ मिल जाएगा.