बड़ी राहत: हरियाणा सरकार से धान खरीद पर बन गई बात कुरुक्षेत्र में NH पर नाकेबंदी हटाने को राजी किसान
बड़ी राहत: हरियाणा सरकार से धान खरीद पर बन गई बात कुरुक्षेत्र में NH पर नाकेबंदी हटाने को राजी किसान
हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में शाहाबाद के समीप दिल्ली-अंबाला नेशनल हाईवे पर डटे किसान अब नाकेबंदी हटाने को तैयार हो गए हैं. सरकार से धान खरीद को लेकर बात बनने के बाद प्रदर्शनकारी किसानों ने यह राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम को खत्म कर दिया और नाकेबंदी हटाने को राजी हो गए. बता दें कि सरकार ने किसानों की बात मान ली है, जिसमें किसानों कहा था कि सरकार धान की खरीद तत्काल शुरू करे.
कुरुक्षेत्र: हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में शाहाबाद के समीप दिल्ली-अंबाला नेशनल हाईवे पर डटे किसान अब नाकेबंदी हटाने को तैयार हो गए हैं. हरियाणा सरकार से धान खरीद को लेकर बात बनने के बाद प्रदर्शनकारी किसानों ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम खत्म कर दिया और नाकेबंदी हटाने को राजी हो गए. बता दें कि सरकार ने किसानों की वह बात मान ली है, जिसमें किसानों कहा था कि सरकार धान की खरीद तत्काल शुरू करे.
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, भारतीय किसान संघ (हरियाणा) के अध्यक्ष गुरनाम सिंह चडूनी ने कहा कि हमने जिला प्रशासन के साथ बातचीत की है और उन्होंने सुनिश्चित किया है कि धान की खरीद तुरंत शुरू हो. हमारी मांगें मान ली गई हैं, हमने सड़क पर से नाकेबंदी हटाने का फैसला किया है. बता दें कि किसानों के प्रदर्शन के मद्देनजर एनएच पर पुलिस की भी भारी संख्या में मौजूदगी थी.
दरअसल, कुरुक्षेत्र जिले में शाहाबाद के समीप शुक्रवार को किसानों के एक समूह ने राष्ट्रीय राजमार्ग जाम कर दिया था. हरियाणा में धान समेत खरीफ फसलों की खरीद एक अक्टूबर से शुरू होगी और धान खरीद न होने से ये किसान गुस्से में थे. प्रदर्शनकारियों की अगुवाई हरियाणा बीकेयू (चडूनी) के प्रमुख गुरनाम सिंह चडूनी ने की.
प्रदर्शन स्थल पर किसानों को संबोधित करते हुए चडूनी ने कहा कि सरकार को तत्काल खरीद प्रक्रिया शुरू करनी चाहिए. इस प्रदर्शन के चलते राजमार्ग पर यात्रियों को परेशानी हुई और पुलिस को रास्ता बदलना पड़ा. वहीं, बीते दिनों जारी एक सरकारी बयान के अनुसार धान, जौ, मक्का, मूंग, सूर्यमुखी, मूंगफली, तिल, अरहर और उड़द जैसी फसलें विपणन मौसम 2022-23 के दौरान खरीदी जाएंगीं और मंडियों में सुचारू खरीद के लिए समुचित प्रबंध किया गया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Farmers Agitation, Haryana news, Kurukshetra NewsFIRST PUBLISHED : September 24, 2022, 10:30 IST