हरिद्वार नहीं ले गया तो कर दी हत्या टैक्सी चालक पर जूस की दुकान पर बोला धावा
हरिद्वार नहीं ले गया तो कर दी हत्या टैक्सी चालक पर जूस की दुकान पर बोला धावा
Kurukshetra Taxi Driver Murder: 25 साल का रिंकू टैक्सी चलाता था और कुछ दिन पहले ही आरोपी अंशुल माता-पिता को लेकर हरिद्वार गया था. अंशुल इस बात से खफा था कि रिंकू उसे उसके माता-पिता के साथ हरिद्वार लेकर नहीं गया. रिंकू ने अंशुल को समझाया भी था कि वह उसे कुछ दिन बाद घुमा लाएगा.
कुरुक्षेत्र. हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले में टैक्सी ड्राइवर की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई. पिपली में गत देर रात्रि चाकू से गोदकर टैक्सी ड्राइवर को मौत के घाट उतार दिया. चालक की शिनाख्त 25 वर्षीय रिंकू निवासी गणेश कॉलोनी पिपली के रूप में हुई है.फिलहाल, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.
जानकारी के अनुसार, आरोपी रिंकू से हरिद्वार न घुमाकर लाने के बारे नाराज था और बात इतनी बढ गई कि आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर रिंकू की हत्या कर दी. मामले की सूचना पुलिस को मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है,
रिंकु के भाई विपिन ने जानकारी देते हुए बताया कि उसका भाई रात को जूस की दुकान पर बैठा था. उसी समय देवी मंदिर गली में रहने वाला अंशुल अपनी बाइक पर उसके पास आया और उसे हरिद्वार न ले जाने को लेकर लड़ाई झगड़ा करने लगा. उसी समय अजय राणा, धीरज और रवि अपनी बाइक पर सवार होकर मौके पर पहुंच गए. उन्होंने उसके भाई रिंकू पर हमला कर दिया.
अंशुल और धीरज ने रेहड़ी से चाकू उठा लिया और अन्य युवकों ने रिंकू को पकड़ लिया. धीरज ने उसी समय रिंकू को चाकू मार दिया, जिससे रिंकू बेहोश होकर गिर गया. वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने रिंकू को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने अंशुल, धीरज, अजय और रवि समेत अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी.
हरिद्वार नहीं ले जाने से था खफा
रिंकू कुछ दिन पहले ही अंशुल माता-पिता को लेकर हरिद्वार गया था. अंशुल इस बात से खफा था कि रिंकू उसे उसके माता-पिता के साथ हरिद्वार लेकर नहीं गया. रिंकू ने अंशुल को समझाया भी था कि वह उसे कुछ दिन बाद घुमा लाएगा, मगर अंशुल लड़ाई झगड़ा करने लगा और बाद में उसकी हत्या कर दी.
Tags: Haryana crime news, Haryana News Today, Haryana policeFIRST PUBLISHED : June 18, 2024, 13:18 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed