अखबार में शादी का ऐड देखकर निशान बनाती थी शख्स को मारकर सदूंक में किया बंद

Kurukshetra Crime:हरियाणा के कुरुक्षेत्र में 20 दिन पहले एक मर्डर केस सामने आया था. इस मामले में पुलिस ने जालंधर की महिला को गिरफ्तार किया है.

अखबार में शादी का ऐड देखकर निशान बनाती थी शख्स को मारकर सदूंक में किया बंद
कुरुक्षेत्र. हरियाणा के करुक्षेत्र में अपने पति की हत्या करने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने 20 दिन बाद महिला को पंजाब के जालंधर से गिरफ्तार किया है. महिला पर पहले भी हत्या का मामला दर्ज है. दरअसल, कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में लोहे के बक्से में एक शख्स की लाश मिली थी. कुरुक्षेत्र की अपराध अन्वेषण शाखा-2 टीम ने अब इस हत्या की गुत्थी को सुला लिया है. पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 3 जून 2024 को थाना शाहबाद पुलिस को दी अपनी शिकायत में राकेश कुमार ने बचाया था कि वह अंबाला के जलुबी का रहने वाला है और उसके पिता रेलवे से रिटायर्ड हैं. रिटायर्ड होने के बाद उन्होंने दूसरी शादी की थी, लेकिन कुछ समय बाद उनकी दूसरी पत्नी छोड़कर चली गई थी. बाद में उसके पिता ने एक अन्य महिला से शादी कर ली. हालांकि, इस दौरान वह लापता हो गए और काफी तलाश के बाद नहीं मिले. लोहे के संदूक में मिली थी लाश इस पर उन्होंने थाना शाहबाद में गुमशुदगी का केस दर्ज करवाया था. बाद में 7 दिसम्बर 24 को नराता राम की लाश उनके मकान में लोहे के संदूक में मिली थी. मामले में धारा-302 आईपीसी जोड़ी गई. अब इस हत्याकांड में महिला आरोपी हिमाचली देवी उर्फ़ ज्योति वासी जालंधर, पंजाब को गिरफ्तार किया गया है. जिसे 8 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया. अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल ने बताया कि आरोपी महिला हिमाचली देवी के खिलाफ जालंधर में इसी तरह का हत्या का मामला दर्ज है. इसी प्रकार यूपी के आजमगढ़ में भी महिला ने हत्या की कोशिश की थी. कैसे आई सपंर्क में महिला पुलिस ने बताया कि महिला आरोपी ने नराता राम का अख़बार में दिया शादी का विज्ञापन पढ़ा तथा सम्पर्क किया. बाद में महिला ने नराता राम से शादी कर ली थी. वारदात के दिन आरोपी महिला ने उन्हें नशीली गोलियों की ओवर डोज दी थी तथा उसे मरा हुआ समझकर लोहे के बक्श में बन्द करके भाग गई थी. आरोपी महिला नराता राम का मोबाइल फोन साथ ले गई तथा गुगल-पे के माध्यम से करीब 3 लाख रुपये की खरीददारी की थी. निरीक्षक ने बताया कि आरोपिया ऐसे लोगों को ही निशाना बनाती थी, जो अख़बार में शादी का विज्ञापन देते थे तथा अपने साथ अलप्रेक्स की गोलियां रखती थी. इस मामले की जांच अपराध अन्वेषण शाखा-2 ने की और एसपी वरुण सिंगला के कुशल मार्ग-दर्शन में अपराध अन्वेषण शाखा-2 प्रभारी निरीक्षक मोहन लाल के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक सुरेन्द्र कुमार, निरीक्षक रणधीर सिंह, लखन सिंह, हवलदार प्रदीप कुमार और महिला सिपाही रितु की टीम ने हत्या करने के आरोप में महिला को गिरफ्तार किया. FIRST PUBLISHED : December 28, 2024, 09:50 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed