दुनिया का वो देश जो पहले था हिंदू फिर हुआ बौद्ध लेकिन झंडे पर अब भी बड़ा मंदिर

मंदिर तो पूरे दुनिया में हैं लेकिन क्या आपको मालूम है कि एक विशाल मंदिर का चित्र एक देश के नेशनल फ्लैग पर है, ये मंदिर बताता है कि ये देश कितनी शिद्दत से हिंदू जड़ों से जुड़ा है. वाकई ये देश पहले हिंदू धर्म वालों का था लेकिन फिर यहां के ज्यादातर लोगों ने बौद्ध धर्म अपना लिया और अब ये देश बुद्धिस्ट देश बन चुका है.

दुनिया का वो देश जो पहले था हिंदू फिर हुआ बौद्ध लेकिन झंडे पर अब भी बड़ा मंदिर