365 कमरों का पेरिस का एलीसी पैलेस जहां मोदी को मिला फ्रांस का सर्वोच्च सम्मान

भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फ्रांस में सर्वोच्च सम्मान से सम्मानित किया गया है. जिस महल में उन्हें ये अवार्ड मिला, वो फ्रांस की सबसे मशहूर और ताकतवर इमारत है, जिसमें वहां के राष्ट्रपति रहते हैं. ये 300 साल पुरानी है. यहां चिंपैजी भी घुस चुका है.

365 कमरों का पेरिस का एलीसी पैलेस जहां मोदी को मिला फ्रांस का सर्वोच्च सम्मान