बौद्ध भिक्षुओं की वो कौन सी साधना जिससे याद आ जाती है पूर्वजन्म की हर बात
Past Life : जाने माने लेखक और भारतीय आध्यात्म के प्रशंसक ब्रिटेन के पाल ब्रंटन ने अपनी किताब "ए हरमिट इन द हिमालया" में कई रहस्य खोले हैं. इसी किताब में उन्होंने लिखा है कि भगवान बुद्ध अपने शिष्यों को एक खास मानसिक विधि साधना सिखाते थे, जिससे उन्हें पूर्वजन्म की हर छोटी बड़ी बात याद आ जाती थी.
