ब्रिटेन के शाही महल से 4 गुना बड़ा है बड़ौदा का ये महल जानिए क्यों चर्चा में

Laxmi Vilas Palace: स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज अपनी पत्नी बेगोना गोमेज के साथ 27 से 29 अक्टूबर तक आधिकारिक तौर पर भारत की यात्रा पर आएंगे. इस यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति सांचेज के बीच एक बैठक गुजरात के बड़ौदा में लक्ष्‍मी विलास पैलेस में होगी. बड़ौदा के महाराजा सायाजीराव गायकवाड़ (तृतीय) ने लक्ष्‍मी विलास पैलेस को साल 1880 में बनवाया था. इस महल को दुनिया के सबसे बड़े घर का दर्जा भी दिया गया है. यह महल इतना विशाल है कि इसमें चार बकिंघम पैलेस समा जाएं. बकिंघम पैलेस यानी ब्रिटेन की महारानी का महल. इस महल में 170 कमरे हैं और कई गार्डन बनाए गए हैं. यह महल दुनिया का सबसे बड़ा निजी निवास है, जो 700 एकड़ में फैला हुआ है.

ब्रिटेन के शाही महल से 4 गुना बड़ा है बड़ौदा का ये महल जानिए क्यों चर्चा में