बनारस का वो योगी जिसने मरी चिड़िया में फूंकी जान बेजान से फुदकने लगी
बनारस में एक ऐसे योगी थे, जो सूर्य की किरणों के साथ अद्भुत प्रयोग करते थे. उनका कहना था कि सूर्य की किरणों के जरिए असंभव से असंभव काम किए जा सकते हैं, किसी को जिंदा भी किया जा सकता है. उन्होंने जब ये प्रयोग यूरोप एक लेखक के सामने किया तो वो हैरान रह गया. बाद में उसने इसका जिक्र अपनी किताब में किया.
