तेजस को मिले पंख अब LCA Mk-1A प्रोग्राम भरेगा तेजी से उड़ान

LCA Mk 1A PROGRAM: HAL की नासिक फैसेलिटी से पहला LCA Mk-1A जल् रोल आउट हो जाएगा. एक बार इस फैसेलिटी से बाहर आने के बाद इसकी पहली फ्लाइट होगी. HAL ने तेजस का निर्माण तेजी से करने के लिए बेंगलुरु के 2 फैसेलिटी के अलावा एक नई फैसेलिटी नासिक में स्थापित की थी. हालांकि, भारतीय वायुसेना के लिए तैयार किए गए LCA Mk-1A के 3 लड़ाकू विमानों ने एयरो इंडिया में उड़ान भरी थी. HAL का कहना है कि तीन एयरक्राफ्ट तैयार हैं जबकि 2 भी जल्दी तैयार हो जाएंगे.

तेजस को मिले पंख अब LCA Mk-1A प्रोग्राम भरेगा तेजी से उड़ान