सड़क किनारे खड़े थे दो युवक कैंटर को किया इशारा फिर जो हुआ चालक जिंदगी

Hisar Crime News: हरियाणा के हिसार में पुलिस ने दो आरोपियों को ट्रक चालक को लूटने के मामले में गिरफ्तार किया है. मदद मांगने के नाम पर ट्रक चालक के साथ मारपीट और लूट की गई है.

सड़क किनारे खड़े थे दो युवक कैंटर को किया इशारा फिर जो हुआ चालक जिंदगी
हिसार. हरियाणा के हिसार में एक पिकअप चालक को मदद मांगने के नाम पर लूट लिया गया. दो युवकों ने चालक से बहाने से लिफ्ट ली और बाद में उसे लूट लिया. पिकअप चालक के साथ जो बीती, उसके बाद अब वह अपनी सारी जिंदगी किसी की मदद करने की नहीं सोचेगा. यह घटना चालक को हर मोड़ पर याद आएगी. दरअसल, हिसार के हांसी में दिल्ली -सिरसा नेशनल हाइवे पर स्थित फ्लाईओवर के समीप मंगलवार देर शाम कैंटर चालक से लिफ्ट लेकर लूटपाट की गई थी. इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए दोनों आरोपी नशे के आदी है और नशे की पूर्ति के लिए लूटपाट करते थे. आरोपी की पहचान दयाल सिंह कालोनी के समीप स्थित विराटनगर निवासी 23 वर्षीय संजीव उर्फ संजू व दयाल सिंह कालोनी और हाल चदरपुल निवासी 30 वर्षीय नवीन के रूप में हुई है. डीएसपी हेडक्वार्टर संजय कुमार ने बताया कि कैंटर चालक राजस्थान के राजगढ़ जिले के गांव ढाणी कुम्हारान निवासी दलीप सिंह ने शहर थाना में मंगलवार शाम को शिकायत दी थी कि वह सिसाय काली रावण गांव से अपनी पिकअप में पराली का तुड़ा भर कर राजगढ़ जा रहा था. नेशनल हाईवे पर स्थित बरवाला पुल से थोड़ा आगे हिसार की तरफ बरवाला फ्लाईओवर के समीप पहुंचा तो सड़क पर दो युवक खड़े हुए थे और गाड़ी रोकने का इशारा किया. दोनों युवकों ने कहा कि गाड़ी खराब हो गई है और थोड़ा आगे रोड पर खड़ी की गई है. बस वे उन्हें वहां आगे तक छोड़ दो. दोनों युवकों को कैंटर चालक ने बैठा लिया और करीब आधा किलोमीटर चलते ही एक युवक ने पीड़ित की बाई तरफ कमर में चाकू लगा दिया और गाड़ी रोकने को कहा गया. फोन कॉल पर पहुंची थी पुलिस उसके बाद एक युवक गाड़ी से उतर कर ड्राइवर साइड आया और पीड़ित को ड्राइवर सीट से हटाकर बीच में बैठा गया और जेब से 3 हजार रुपये निकाल लिया और मोबाइल छीन लिया. पीड़ित दलीप ने बताया कि युवक ने बाई तरफ बैठे लड़के को धक्का मारा और गाड़ी से नीचे उतार दिया. इसके बाद वह जोर जोर से चिल्लाना शुरु कर दिया. शोर मचाने पर दोनों आरोपी पीड़ित की गाड़ी की चाबी व रुपये लेकर खेतों की तरफ भाग गए. चालक ने डायल 112 फोन किया और मौके पर डायल 112 की टीम ने मौके पर पहुंच आरोपियों को तलाश किया. लेकिन रात का अंधेरा होने के चलते दोनों युवक कहीं दिखाई नहीं दिए. आरोपियों का क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं डीएसपी संजय कुमार ने बताया कि पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तत्परता से कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपितों को बुधवार दोपहर बाद उस वक्त काबू कर लूटपाट की वारदात में प्रयोग किया गया चाकू बरामद कर लिया. उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपित संजीव के ऊपर चोरी के 2, छीना-झपटी के 3, लूट के 2 व आर्म्स एक्ट का एक मुकदमा दर्ज है जबकि दूसरे आरोपित नवीन का कोई क्रिमिनल रिकार्ड नहीं और उसकी यह पहली वारदात है. डीएसपी ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपियों  को गुरुवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा. FIRST PUBLISHED : December 12, 2024, 08:42 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed