Kullu Cloud Burst: ‘ऐसा लगा कि भूकंप आया है हमारे मकान का भी कुछ हिस्सा बहा’
Kullu Cloud Burst: घटना के दूसरे दिन भी एनडीआरएफ और एसडीआरएस की टीमें और होमगार्ड के जवान और स्थानीय लोग मलबा हटाने में जुटे हुए हैं. बाढ़ के मलबे से 3 घरों और आधा दर्जन कैम्पिंग साइट की भारी नुकसान हुआ है. बिजली लाइन और पेयजल सप्लाई बाधित है.
