घर के बाहर ताला लगा था अंदर रखा था करोड़ों रुपये का ‘माल’ पुलिस के उड़े होश

Gurugram News: गुरुग्राम के घर से बरामद गांजा की कीमत करोड़ों रुपये में आंकी जा रही है. आरोपी के खिलाफ पटौदी थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है.

घर के बाहर ताला लगा था अंदर रखा था करोड़ों रुपये का ‘माल’ पुलिस के उड़े होश
गुरुग्राम. हरियाणा की गुरुग्राम पुलिस ने पटौदी एरिया के नानूखुर्द गांव के खेतों में बने मकान पर रेड कर क्राइम ब्रांच की टीम ने करोड़ों रुपये की कीमत का 762 किलो गांजा बरामद किया. ये मकान दौलताबाद कुणी गांव के रहने वाले देशराज का है. पुलिस टीम को आरोपी तो यहां से फरार मिला. इसके बाद गुरुग्राम पुलिस ने  गांव के चौकीदार, नंबरदार व सरपंच की मौजूदगी में ताला तोड़कर वीडियोग्राफी करते हुए भारी मात्रा में ये नशीला पदार्थ जब्त किया गया है. बरामद गांजा की कीमत करोड़ों रुपये में आंकी जा रही है. आरोपी के खिलाफ पटौदी थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. डीएलएफ फेज-4 क्राइम ब्रांच इंचार्ज इंस्पेक्टर संदीप कुमार की टीम को सोमवार 5 अगस्त को सूचना मिली थी. टीम स्विफ्ट कार में पटौदी से रेवाड़ी रोड पर नानू खुर्द गांव के मोड के पास मौजूद थी. सूत्र ने टीम को बताया कि दौलताबाद कुणी गांव के देशराज का एक मकान नानू खुर्द गांव में है. इस मकान में अवैध नशीला पदार्थ गांजा रखा गया है. टीम ने आला अधिकारियों को सूचना दी और रेड की परमिशन ली. टीम यहां पहुंची तो मकान पर ताला लगा था। पुलिस ने  ताला तोड़ा और रेड की कार्रवाई शुरू की. मकान में कमरों, टॉयलेट में काफी संख्या में पॉलिथीन व पीले रंग के बंडल रखे थे, जिन्हें चेक करने पर अवैध नशीला पदार्थ गांजा मिला. गुरुग्राम में घर से मिला नशा. पुलिस के आधिकारिक सूत्र ने बताया कि आरोपी ने अलग-अलग एरिया में सप्लाई के लिए ये गांजा रखा हुआ था. पुलिस टीम अब फरार आरोपी देशराज की तलाश कर रही है. उससे पूछताछ के बाद ही पता चलेगा कि वो इतनी मात्रा में गांजा कहां से और कैसे लेकर आया. पुलिस को शक है कि आरोपी इसमें से काफी गांजा सप्लाई भी कर चुका होगा, लेकिन बाकी सप्लाई करने से पहले ही यहां रेड हो गई. इस गांजे की कीमत करोड़ों में आंकी गई है. Tags: Drugs case, Drugs Peddler, Drugs trade, Gurugram news, Gurugram PoliceFIRST PUBLISHED : August 8, 2024, 06:32 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed