गुरुग्राम में सोसाइटी के स्विमिंग पूल में 6 साल के बच्चे की डूबने से मौत

Gurugram News: 6 वर्षीय बच्चा मिवांशी सिंगला स्विमिंग पूल में नहाने के लिए उतरा था. लेकिन रखरखाव एजेंसी की तरफ से वहां मौजूद लाइफ गार्ड ने ध्यान नहीं दिया और बाद में लापरवाही की वजह से बच्चा डूब गया.

गुरुग्राम में सोसाइटी के स्विमिंग पूल में 6 साल के बच्चे की डूबने से मौत
गुरुग्राम. हरियाणा के गुरुग्राम के सेक्टर-37 डी में बीपीटीपी पार्क सिरीन सोसाइटी के स्विमिंग पूल में डूबने से छह साल के बच्चे की मौत हो गई.  आरडब्ल्यूए और स्थानीय निवासियों का आरोप है कि स्विमिंग पूल की देखरेख और निगरानी के लिए रखे हुए लाइफ गार्ड की लापरवाही की वजह से बच्चे के साथ यह घटना हुई है. बुधवार शाम करीब सात बजे यह हादसा पेश आया है. जानकारी के अनुसार, 6 वर्षीय बच्चा मिवांशी सिंगला स्विमिंग पूल में नहाने के लिए उतरा था. लेकिन रखरखाव एजेंसी की तरफ से वहां मौजूद लाइफ गार्ड ने ध्यान नहीं दिया और बाद में लापरवाही की वजह से बच्चा डूब गया. आनन-फानन बच्चे को सिग्नेचर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस पर एक्शन ना लेने का आरोप बच्चों के पिता बिन्नी सिंगल मारुति कंपनी में कार्यरत हैं और बिन्नी सिंगला अपनी पत्नी आशु के साथ बीपीटीपी के टावर-J में रहते हैं. दो बच्चे हैं और अब एक बच्चे की मौत हो गई है. बच्चे की मौत के बाद लोगों की शिकायत पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है। पुलिस ने सोसाइटी में स्विमिंग पूल के ट्रेनर को हिरासत में लिया है. फिलहाल. बच्चे के दादा ने सोसायटी की मैनेजमेंट के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी है. हालांकि, अब तक केस दर्ज नहीं किया गया है. Tags: Government of Haryana, Gurgaon election, Gurugram crime news, Gurugram news, Haryana News Today, Haryana police, Heat WaveFIRST PUBLISHED : July 25, 2024, 12:12 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed