बदनामी का डर घर में ही दफना दी बेटी की लाश 10 महीने बाद हुआ खुलासा

Faridabad Crime News: बीती 7 जून को सऊदी अरब में रहने वाले पिता ताहिर ने बेटी के बारे में उन्हें मेल से शिकायत दी थी. पुलिस ने ताहिर की बीवी से पूछताछ की तो उसने बताया कि बेटी एक लड़के के साथ भाग गई थी और फिर वापस आ गई थी.

बदनामी का डर घर में ही दफना दी बेटी की लाश 10 महीने बाद हुआ खुलासा
फरीदाबाद. हरियाणा के फरीदाबाद के गांव धौज में एक घर में 10 महीने पहले दफनाई गई लड़की का कंकाल पुलिस ने बरामद किया है. सऊदी अरब में रह रहे लड़की के पिता मेल से मिली शिकायत के बाद पुलिस ने यह कार्रवाई की. पुलिस ने ताहिर की पत्नी से पूछताछ की तो सब खुलासा हो गया. महिला ने बताया कि 10 महीने पहले लड़की ने खुद फांसी लगाकर आत्महत्या की थी. बदनामी से बचने के लिए उसने उसे घर पर ही अपने भाई की मदद से घर पर ही दबा दिया था. निशांत देवी के बाद पुलिस ने तहसीलदार और एसीपी की मौजूदगी में कंकाल को बरामद किया और पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल भिजवा दिया. पुलिस के अनुसार अब पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद कानून के तहत कानूनी कार्रवाई होगी । पुलिस थाना धौज के अधिकारी शमशेर सिंह ने बताया कि बीती 7 जून को सऊदी अरब में रहने वाले ताहिर ने अपनी बेटी के बारे में उन्हें मेल से शिकायत दी थी. इस पर उन्होंने ताहिर की बीवी से पूछताछ की तो उसने बताया कि उनकी बेटी कौम के एक लड़के के साथ भाग गई थी और फिर वापस आ गई थी. लेकिन उसके बाद वह बेइज्जती महसूस कर रही थी और उसने फांसी लगाकर जान दे दी. बदनामी  से बचने के लिए उन्होंने उसे घर में ही दफना दिया था. पुलिस ने बताया कि ताहिर पिछले 8-10 वर्षों से सऊदी अरब में ही रह रहा है और उनके आठ बच्चे हैं, लेकिन इनकी आपस में नहीं बनती थी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि अभी शुरुआती जांच में लड़की को मारने की बात सामने नहीं आई है और मामला संदिग्ध है, इसलिए पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही कानूनी रूप से कानून के तहत उचित कार्रवाई की जाएगी. लड़की प्रवीना की मां ने बताया कि हमने अपनी लड़की को मारा नहीं था, बल्कि उसने खुद फांसी लगाई थी. उसका कहना था कि उनकी लड़की कई बार घर से भाग चुकी थी, जिसके चलते हम लॉक लगाकर रखते थे. हनीफा ने कहा कि बदनामी के डर से उन्होंने उसे घर पर ही दफना दिया था. उसने खुद माना कि इस मामले की शिकायत उसके पति ने सऊदी अरब से की थी. अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा कि हमें उसे घर पर नहीं दफनाना चाहिए था, यह बड़ी गलती उनसे हुई है. Tags: Faridabad News, Faridabad news today, Haryana latest news, Haryana News TodayFIRST PUBLISHED : June 24, 2024, 06:25 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed