‘एक हत्या करूं या 2 सजा तो उतनी’…धमकी के बाद महिला डॉक्टर की हत्या
फरीदाबाद की विष्णु कॉलोनी में 34 वर्षीय डॉ. प्रियंका की दिनदहाड़े चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई. प्रियंका की बहन ने पति भगत सिंह और देवर पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस जांच जारी है.
