टॉप हीरोइन ने 500 रुपए होटल में की ऐसी नौकरी अब है 101 करोड़ की मालकिन

सिनेमा की रंगीन दुनिया में हर व्यक्ति का जीवन अलग मोड़ लेता है. कुछ लोगों का जीवन दिन-प्रतिदिन बेहतर होता जाता है, जबकि अन्य को अप्रत्याशित कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. स्टार हीरोइन सामंथा भी उन्हीं में से एक हैं जो नॉन फिल्मी बैकग्राउंड से आती हैं और वे एक सेल्फमेड विमन हैं. बहरहाल, यहां हम उनके कठिन संघर्ष पर एक चर्चा कर रहे हैं, जब उन्हें होटल में 8 घंटे के सिर्फ 500 रुपए मिलते थे.

टॉप हीरोइन ने 500 रुपए होटल में की ऐसी नौकरी अब है 101 करोड़ की मालकिन