गैस बर्नर हो गया है जाम साफ करने के लिए आजमाएं ये आसान तरीका
रोज़ाना इस्तेमाल होने वाले गैस बर्नर की सही समय पर सफाई न होने से उसके छेद जाम हो जाते हैं और गैस की लौ धीमी जलने लगती है. लेकिन अब इसे साफ करना बेहद आसान हो गया है. घर में मौजूद कुछ सामान की मदद से गैस बर्नर को कुछ ही मिनटों में चमकाया जा सकता है. इसके लिए एक बर्तन में दो गिलास गर्म पानी लें और उसमें नींबू का रस या एक चम्मच सिरका मिलाएं. इसके बाद गंदे गैस बर्नर को इस पानी में डुबो दें और ऊपर से एंटैसिड पाउडर (ईनो) डाल दें. पूरी प्रक्रिया जानने के लिए देखें वीडियो..