UP Police में सबसे अधिक इस राज्य के उम्मीदवार यहां के हैं केवल तीन लोग

UP Police Constable Exam: उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट & प्रमोशन बोर्ड (UPPBPB) द्वारा यूपी पुलिस कांस्टेबल की भर्ती परीक्षा इस दिन से शुरू हो रही है. यूपी पुलिस में कांस्टेबल भर्ती के लिए सबसे अधिक आवेदन इस राज्य के लोगों ने की है.

UP Police में सबसे अधिक इस राज्य के उम्मीदवार यहां के हैं केवल तीन लोग
UP Police Exam: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की परीक्षा 23 अगस्त से शुरू हो रही है. इसके लिए उत्तर प्रदेश पुलिस रिक्रूटमेंट & प्रमोशन बोर्ड (UPPBPB) ने एडमिट कार्ड भी जारी कर दिया है. इस बार 60244 पुलिस कांस्टेबल के पदों के लिए 26 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के भी 6 लाख 3 हज़ार 481 उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. परीक्षा में उम्मीदवारों की संख्या को देखते हुए रेलवे ने स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी कर ली है. इसके साथ ही अधिक किराया वसूलने पर बस, टैक्सी का परमिट भी रद्द कर दिया जाएगा. यूपी के बाद बिहार के 2 लाख 67 हजार 296, मध्य प्रदेश के 98400, राजस्थान के 97276 और सबसे कम मिजोरम के तीन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है. यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 23 अगस्त शुरू हो रही है. राजधानी लखनऊ में भी भर्ती परीक्षा के चलते 23,24, 25,30, 31 अगस्त को ट्रैफिक डायवर्जन रहेगा. परीक्षा सुबह 10 से 12 और शाम 3 से 5 की पालियों में आयोजित की जाएगी. परीक्षा की तिथियों पर सुबह 6 बजे से ही ट्रैफिक डायवर्जन लागू हो जाएगा. रेलवे ने भीड़ बढ़ने पर परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी भी की है. इसके अलावा अधिक किराया वसूलने पर बस, टैक्सी का परमिट क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय द्वारा निरस्त भी किया जाएगा. ये भी पढ़ें… एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट, UPSC के लिए छोड़ा IIT, पहले प्रयास बनें IAS, आखिर क्यों हैं अब चर्चा में यूपी बोर्ड 10वीं, 12वीं के आवेदन फॉर्म भरने की बढ़ी डेट, अब इस तारीख तक करें अप्लाई Tags: UP police, UP Police ExamFIRST PUBLISHED : August 22, 2024, 11:04 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed