यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी 15 सितंबर तक दर्ज करें आपत्ति

UP Police Bharti : यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती की आंसर-की जारी हो गई है. यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने 23 अगस्त को हुई परीक्षा की आंसर-की अपनी वेबसाइट https://uppbpb.gov.in/ पर अपलोड कर दी है.

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी 15 सितंबर तक दर्ज करें आपत्ति
UP Police Constable Answer Key: यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा की आंसर-की जारी कर दी है. यह भर्ती परीक्षा 23, 24, 25, 30 और 31 अगस्त 2024 को हुई थी. इसे यूपी पुलिस भर्ती बोर्ड की वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है. अभ्यर्थी आंसर-की से अपने उत्तरों का मिलान कर सकते हैं. साथ ही उन्हें इसमें कोई विसंगति नजर आती है, तो उस पर अपनी आपत्ति भी दर्ज कर सकते हैं. जिसके बाद फाइनल आंसर-की और रिजल्ट जारी होंगे. ऐसे डाउनलोड करें यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा की आंसर-की -सबसे पहले यूपी पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की वेबसाइट https://uppbpb.gov.in/ पर जाएं. -अब होम पेज पर आपको नोटिस में आंसर की लिंक पर क्लिक करना होगा. -अब अभ्यर्थी को अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और प्रश्न पुस्तिका संख्या दर्ज करके लॉगिन करना होगा. -इसके बाद आसंर-की स्क्रीन पर ओपन हो जाएगी. -अब इसे डाउनलोड करने के साथ प्रिंट भी किया जा सकता है. Tags: Answer Keys, Job and career, UP Police ExamFIRST PUBLISHED : September 11, 2024, 11:57 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed