‘अखाड़े में सीखे दांव-पेच’ क्या फिर से चुनाव लड़ना चाहती हैं बबीता फोगाट

Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा की रहने वाली वाली रेसलिंग खिलाड़ी बबीता फोगाट ने पिछला विधानसभा चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था.

‘अखाड़े में सीखे दांव-पेच’ क्या फिर से चुनाव लड़ना चाहती हैं बबीता फोगाट
चरखी दादरी. हरियाणा की दंगल गर्ल और भाजपा नेत्री बबीता फोगाट ने दोबारा विधानसभा चुनाव लड़ने के संकेत दिए हैं. यहां पर पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने जहां पिछले विधानसभा चुनाव में हार की टीस बयां की. वहीं, कहा कि कुश्ती के अखाड़े में सीखे दांव पेचों को वे राजनीति के अखाड़े में दांव पेच सहीं नहीं लगा पाई. कुछ अपनों ने धोखा दिया तो गैरों से क्या शिकायत है. बबीता ने कहा कि इस बार वे राजनीति के दांव-पेच सीख चुकी हैं और अपनी मेहनत के बूते पार्टी टिकट देगी तो चरखी दादरी विधानसभा से चुनाव लड़ना चाहेंगी. दरअसल, बबीता फोगाट ने अपने दादरी निवास पर मीडिया से बातचीत में कहा कि हरियाणा सरकार ने सरपंचों के लिए घोषणाएं की हैं और उनका स्वागत किया और सरकार की नीतियों का बखान किया. उन्होंने कहा कि सीएम नायब सिंह सैनी ने धरातल पर कार्य करते हुए सरंपचों के लिए काफी घोषणाएं करते हुए विकास को आगे बढ़ाया जाएगा. सरपंचों को मिले सम्मान के बाद हरियाणा की राजनीति में भी काफी बदलाव होगा और भाजपा तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाएगी. बबीता ने एक सवाल के जवाब में कहा कि पहलवान मेहनत करना जानते हैं, लेकिन उन्हें राजनीति का ज्यादा अनुभव नहीं था. कुछ कमियां रहीं थी, जिसके चलते वे पिछला विधानसभा का चुनाव नहीं जीत पाईं. इस बार वे फील्ड में रहते हुए राजनीति के भी दांव पेच सीखकर फिर से चुनाव मैदान में उतरेंगी. बबीता ने कहा कि पार्टी कुशलता और मेहनत के बूते टिकट देती है तो वे फिर से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ना चाहेंगी. कांग्रेस पार्टी पर भी बरसीं बबीता बबीता फोगाट ने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि देश में मां-बेटा तो हरियाणा में बाप-बेटा ने पार्टी को हासिये पर भेज दिया है. कांग्रेस पार्टी परिवारवाद से बाहर नहीं निकल रही यहीं कारण है कि किरण चौधरी ने दुखी होकर कांग्रेस पार्टी छोड़नी पड़ी. इस बार देश की जनता के अनुरूप हरियाणा की जनता परिवारवाद को खत्म कर भाजपा की सरकार बनाएगी. Tags: Babita phogat, Female wrestler Babita Phogat, Haryana Assembly Election 2019, Haryana news, Haryana News Today, Haryana politicsFIRST PUBLISHED : July 4, 2024, 09:21 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed