ज‍िन पर BJP-INLD को नहीं भरोसा केजरीवाल ने उन पर खेला दांव

Vidhan Sabha Chunav News:आम आदमी पार्टी के घोषित किए 9 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्हें आप हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता और आप के अन्य नेताओं ने पार्टी में शामिल करवाया है. कांग्रेस से गठबंधन की बातचीत फेल होने के बाद आप ने कांग्रेस के 3 बागियों को आप शामिल कर चुनाव मैदान में उतारा, जबकि BJP से आए 5 बागियों को आप में शामिल कर टिकट दिया गया है. पूर्व में INLD के प्रवक्ता रहे और निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके रणबीर सिंह लोहान से आप शामिल करवाकर उन्हें टिकट दिया गया.

ज‍िन पर BJP-INLD को नहीं भरोसा केजरीवाल ने उन पर खेला दांव
नई द‍िल्‍ली. क्या आम आदमी पार्टी बागियों के सहारे BJP और कांग्रेस के वोट बैंक में सेंधमारी करने की तैयारी कर रही है? आम आदमी पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए सभी 90 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया है. आम आदमी पार्टी की जारी की गई उम्मीदवारों की सूची पर नजर डालें तो काफी संख्या में अन्य दलों के बागियों को मैदान में उतारा है. आम आदमी पार्टी के घोषित किए आधा दर्जन से ज्यादा उम्मीदवार ऐसे हैं जो नामांकन की आखिरी तारीख से पहले कांग्रेस, BJP और INLD छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए और उन्हें चुनावी मैदान में उतारा गया. आम आदमी पार्टी के घोषित किए 9 उम्मीदवार ऐसे हैं जिन्हें आप हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता और आप के अन्य नेताओं ने पार्टी में शामिल करवाया है. कांग्रेस से गठबंधन की बातचीत फेल होने के बाद आप ने कांग्रेस के 3 बागियों को आप शामिल कर चुनाव मैदान में उतारा, जबकि BJP से आए 5 बागियों को आप में शामिल कर टिकट दिया गया है. पूर्व में INLD के प्रवक्ता रहे और निर्दलीय चुनाव लड़ने का ऐलान कर चुके रणबीर सिंह लोहान से आप शामिल करवाकर उन्हें टिकट दिया गया. क‍िस-क‍िस को आप ने द‍िया ट‍िकट – आम आदमी पार्टी ने पटौदी विधानसभा से कांग्रेस छोड़कर आए प्रदीप जाटौली को उम्मीदवार बनाया है. – रादौर विधानसभा से कांग्रेस नेता रहे भीम सिंह राठी को आम आदमी पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है. – जगाधरी सीट से कांग्रेस छोड़कर दोबारा AAP में आए आदर्श पाल गुर्जर को आम आदमी पार्टी ने अपना उम्मीदवार घोषित किया है. – भाजपा में रहे सतीश यादव को आम आदमी पार्टी ने रेवाड़ी से उम्मीदवार बनाकर मैदान में उतारा है. – भाजपा स्वागत AAP में आए सुनील राव को आम आदमी पार्टी ने अटेली विधानसभा से टिकट दिया है. -भाजपा छोड़कर AAP में आए छत्रपाल सिंह को आम आदमी पार्टी ने बरवाला से टिकट दिया है. -थानेसर विधानसभा से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ चुके और 44 सालों से भाजपा में रहे कृष्ण बजाज को आम आदमी पार्टी ने थानेसर से उम्मीदवार बनाया है. -बावल विधानसभा से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ चुके जवाहर लाल को आम आदमी पार्टी ने बावल विधानसभा से टिकट दिया है. – साथ ही, आम आदमी पार्टी ने पूर्व में INLD पार्टी में प्रवक्ता रहे रणबीर सिंह लोहान को नारनौंद विधानसभा से उम्मीदवार बनाया है. जो निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान भी कर चुके थे. संजय स‍िंंह क्‍या बोले?  आप सांसद संजय सिंह ने कहा क‍ि हर पार्टी ने अलग-अलग पार्टी से आए हुए लोगों को टिकट दिया है, इसलिए इस प्रश्न का कोई सवाल नहीं बनता है. संजय सिंह से पूछा गया कि इंडिया गठबंधन का सहयोगी दल होने के बावजूद आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस के मजबूत उम्मीदवारों के खिलाफ भी अपने कैंडिडेट्स को उतारा है. क्या कांग्रेस को आम आदमी पार्टी चैलेंज मान रही है और उन्हें हराने की तैयारी कर रही है? संजय सिंह ने कहा कि हरियाणा में पिछले 10 साल से भारतीय जनता पार्टी का कुशासन चल रहा है. आम आदमी पार्टी पूरे देश में भाजपा के खिलाफ केंद्र और राज्य में लड़ रही है. आम आदमी पार्टी हरियाणा विधानसभा चुनाव भाजपा को हराने के मकसद से उतरी है. भाजपा का कुशासन जिसने किसानों पर अत्याचार किया. नौजवानों को बेरोजगारी में धकेला, अग्निवीर जैसी घातक योजना लेकर आए, इन सवालों को लेकर जनता के बीच में जा रहे हैं. ऐसे लोग जो चंद पूंजीपतियों के गुलाम बन गए हैं उनके भरोसे देश नहीं रह सकता. चुनाव को लेकर हमने स्पष्ट कर दिया था कि हम मजबूती से सभी 90 सीटों पर लड़ रहे हैं. Tags: Arvind kejriwal, Assembly elections, Haryana Election, Haryana election 2024FIRST PUBLISHED : September 12, 2024, 15:55 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed