घर में रहने वाली महिलाएं ऐसे कमाना शुरू करें कम लागत के 10 काम
घर में रहने वाली महिलाएं ऐसे कमाना शुरू करें कम लागत के 10 काम
घर में रहकर परिवार संभालने वाली महिलाओं के श्रम की कीमत भले ही रुपये -पैसे में न नापी जा रही हो लेकिन इस बेहद जिम्मेदारी भरे काम के साथ ही कई बार महिलाएं चाहती हैं कि वे आर्थिक रूप से भी स्वालंबन प्राप्त करें. इसके लिए समय की कमी, नियमितता, फंड्स का अभाव जैसे कारक राह में बाधा बनते हैं, कई बार किसी प्रफेशनल स्किल की कमी के न होने के कारण भी वे कोई काम नहीं शुरू कर पातीं. लेकिन आज के दौर में ऐसा बहुत कुछ है जो आप कर सकती हैं जिससे वित्तीय रूप से आप मजबूत हो सकें. आइए जानें ऐसे ही कुछ कामों के बारे में जो बेहद छोटे स्तर पर शुरू किए जा सकते हैं, लागत कम है और कोई मुश्किल स्किल सेट सीखने की जरूरत नहीं है. हांलाकि यथासंभव संबंधित ट्रेनिंग काम को बढ़ाने-फैलाने में मददगार तो होगी ही.