यूपी या बिहार कहां के पुलिस कांस्टेबल को मिलेगी ज्यादा सैलरी
यूपी या बिहार कहां के पुलिस कांस्टेबल को मिलेगी ज्यादा सैलरी
UP Bihar Police Constable Salary: उत्तर प्रदेश से लेकर बिहार तक पुलिस कांस्टेबल की भर्तियां चल रही हैं. दोनों राज्यों को मिलाकर बात करें तो लगभग 80 हजार से अधिक युवाओं को पुलिस में नौकरी मिलेगी. ऐसे में आइए जानते हैं कि दोनों राज्यों में पुलिस कांस्टेबल को कितनी सैलेरी मिलती है?
Police Constable Salary: यूपी और बिहार, दोनों ही राज्यों में पुलिस कांस्टेबल की भर्तियां जारी हैं। यूपी में जहां 60 हजार से अधिक पदों के लिए लिखित परीक्षा हो चुकी है, वहीं बिहार में भी 21 हजार से ज्यादा पदों पर नौकरियां निकली हैं. यहां भी लिखित परीक्षा समाप्त हो चुकी है, और कुछ समय में फिजिकल टेस्ट होंगे. इसके बाद अन्य औपचारिकताओं को पूरा कर कई युवाओं को पुलिस कांस्टेबल की नौकरी मिल जाएगी. किसी भी नौकरी में सैलरी सबसे अहम भूमिका निभाती है. ऐसे में आइए समझते हैं कि यूपी और बिहार पुलिस कांस्टेबल की सैलरी में कितना फर्क है, और क्या किसी का वेतन अधिक है?
यूपी पुलिस कांस्टेबल की सैलरी
सबसे पहले बात यूपी पुलिस कांस्टेबल की. यूपी पुलिस कांस्टेबल की 60 हजार से अधिक भर्तियों के लिए 50 लाख आवेदन आए थे, हालांकि इनमें से 6 से 7 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी. इससे समझा जा सकता है कि यूपी पुलिस कांस्टेबल की नौकरी पाने के लिए कितनी होड़ है. अगर यूपी पुलिस कांस्टेबल की सैलरी की बात करें, तो उन्हें 7वें वेतन आयोग के अनुसार सैलरी और भत्ते मिलते हैं. पुलिस कांस्टेबल के पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को प्रति माह ₹21,700 (वेतनमान ₹5,200 से ₹20,200) सैलरी मिलती है.
यूपी पुलिस कांस्टेबल की अन्य सुविधाएं
यूपी पुलिस कांस्टेबल के पद पर चयनित होने के बाद उम्मीदवारों को सैलरी के साथ कई प्रकार की सुविधाएं मिलती हैं, जैसे सरकारी नौकरी की सुरक्षा और प्रमोशन की संभावना. समय-समय पर प्रमोशन के साथ सैलरी में भी वृद्धि होती है. यूपी पुलिस कांस्टेबल की इन-हैंड सैलरी पीएफ कटने के बाद ₹25,000 से ₹30,000 तक होती है. उनका ग्रेड पे ₹2,000 होता है और उन्हें टीए, डीए, और अन्य भत्ते भी मिलते हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल (UP Police Constable)
मासिक बेसिक सैलरी: ₹21,700
ग्रेड पे: ₹2,000
इन-हैंड सैलरी: ₹25,000 से ₹30,000 प्रति माह (भत्तों के आधार पर)।
भत्ते: महंगाई भत्ता (DA), मकान किराया भत्ता (HRA), चिकित्सा भत्ता, यात्रा भत्ता आदि शामिल हैं।
बिहार पुलिस कांस्टेबल की सैलरी
बिहार में 21 हजार पदों पर पुलिस कांस्टेबल की भर्तियां होनी हैं. बिहार में भी कांस्टेबल का ग्रेड पे ₹2,000 होता है. यहां पुलिस कांस्टेबल की बेसिक सैलरी ₹21,700 से शुरू होती है. नोटिफिकेशन के अनुसार, बिहार पुलिस कांस्टेबल के पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों की ग्रॉस सैलरी ₹30,000 से ₹40,000 तक होती है. बिहार पुलिस कांस्टेबल का पे लेवल ₹21,700 से ₹69,000 के बीच है. इसके अलावा, उन्हें डीए, यूनिफॉर्म अलाउंस, वाहन भत्ता और राशन मनी जैसे कई भत्ते मिलते हैं. बिहार पुलिस कांस्टेबल (Bihar Police Constable)
मासिक सैलरी: ₹21,700 से ₹69,100 (प्रोबेशन पीरियड के बाद).
इन-हैंड सैलरी: ₹30,000 से ₹40,000 प्रति माह।
भत्ते: महंगाई भत्ता (DA), चिकित्सा भत्ता, यूनिफॉर्म भत्ता, वाहन भत्ता, राशन भत्ता शामिल हैं.
इस प्रकार, भत्तों और सैलरी स्ट्रक्चर की वजह से बिहार पुलिस कांस्टेबल की इन-हैंड सैलरी अधिक होती है.
Tags: Bihar police, Govt Jobs, Jobs, Jobs news, Sarkari Naukri, UP policeFIRST PUBLISHED : September 5, 2024, 15:26 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed