हरियाणाः रगड़ा ना लगाने की रिश्वत 6 लाख रुपये! हेड कॉन्स्टेबल का बिचौलिया रिश्वत लेते गिरफ्तार
हरियाणाः रगड़ा ना लगाने की रिश्वत 6 लाख रुपये! हेड कॉन्स्टेबल का बिचौलिया रिश्वत लेते गिरफ्तार
Haryana Police Took Bribe: विजिलेंस ने प्लान बनाकर हेड कॉन्स्टेबल के बिचौलिये राजगढ़ निवासी जयसिंह ढाका को तीन लाख रुपये लेते रंगे हाथों गिरफ़्तार किया. विजिलेंस इंस्पेक्टर कुलवंत सिंह बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर भिवानी सीआईए वन पुलिस के हेड कांस्टेबल राजीव को जाँच में शामिल किया जाएगा.
भिवानी. हरियाणा में सेवा सुरक्षा और सहयोग का नारा देने वाली ख़ाकी सेवा-सहयोग के नाम पर लाखों रुपये की रिश्वत लेती है. ताज़ा मामला भिवानी का है, जहां सेवा के नाम पर 6 लाखों रुपये माँगने वाले पुलिस कर्मचारी के बिचौलिये को विज़िलेंस ने तीन लाख रुपये लेते रंगेहाथों गिरफ़्तार किया है.
जानकारी के अनुसार, भिवानी सीआईए-वन पुलिस ने कुछ रोज़ पहले राजस्थान के चुरू निवासी राजेश सहित दो लोगों को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ़्तार किया था. आरोपी राजेश के भाई अशोक ने पुलिस को कहा कि उसका भाई राजेश बेक़सूर है. आरोप है कि इस बार सीआईए-वन के हेड कांस्टेबल राजीव ने आरोपी राजेश के केस में ढील देने, हर तरह की रियायत बरतने व रगड़ा ना लगाने के नाम पर उसके भाई अशोक से छह लाख रुपये की रिश्वत माँगी. दोनों में तीन लाख रुपये में सहमति बनी. इसके बाद अशोक ने भिवानी विजिलेंस क शिकायत दी कि भिवानी सीआईए-वन का हेड कांस्टेबल कैसे उसके भाई से रियायत के नाम पर तीन लाख रुपये अपने किसी बिचौलिये के माध्यम से लेने वाला है.
इस पर विजिलेंस ने प्लान बनाकर हेड कॉन्स्टेबल के बिचौलिये राजगढ़ निवासी जयसिंह ढाका को तीन लाख रुपये लेते रंगे हाथों गिरफ़्तार किया. विजिलेंस इंस्पेक्टर कुलवंत सिंह बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर भिवानी सीआईए वन पुलिस के हेड कांस्टेबल राजीव को जाँच में शामिल किया जाएगा. आपके शहर से (भिवानी) हरियाणा उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब भिवानी अंबाला करनाल कुरुक्षेत्र कैथल चरखी दादरी गुड़गांव चंडीगढ़ जींद झज्जर पंचकुला पानीपत पलवल फतेहाबाद फरीदाबाद भिवानी महेंद्रगढ़ मेवात यमुनानगर रेवाड़ी रोहतक सिरसा सोनीपत हिसार
Crime News: शख्स ने छुटकारा पाने के लिए प्रेमिका का किया मर्डर, शव को बोरी में बांधकर नाले में बहाया
हरियाणा में चल रही पलटू प्रवृत्ति और घोटालों की सरकार, नहीं हो रही जांचः हुड्डा
Haryana Teacher Bharti 2022: सरकारी शिक्षकों की 4400 से अधिक वैकेंसी, 1,50,000 तक मिलेगी सैलरी, 21 नवम्बर से करें आवेदन
सर्जरी के लिए लेडी डॉक्टर ने उतारी सोने की चूड़ियां, वापस लौटी तो रह गई हैरान, थाने पहुंचा मामला
हरियाणाः मां के साथ रोड क्रॉस कर रहा 7 साल का बच्चा बस की चपेट में आय़ा, PGI रेफर
फरीदाबाद: सेल्फी लेने के चक्कर में 200 मीटर खाई में गिरा युवक, घंटों बाद बाहर निकाल शव
हरियाणा में फिर जाट आरक्षण आंदोलन की सुगबुगाहट, सरकार को चेताया
HPSC Recruitment 2022: पंचायत विभाग में इन पदों पर नौकरी पाने का सुनहरा मौका, आवेदन प्रक्रिया शुरू, होगी अच्छी सैलरी
हरियाणा में मर्डरः रंजिश में युवक को कुल्हाड़ी से काटा, आरोपी किरायेदार फरार
हरियाणाः ड्राइवर के नाम पर कंपनी बनाई, शराब कारोबारी ने 110 करोड़ का कारोबार किया, अब जान का खतरा
हरियाणाः खाने के पैसे मांगे तो साथी ने रसोइये की कर दी हत्या, हुआ फरार हरियाणा उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब भिवानी अंबाला करनाल कुरुक्षेत्र कैथल चरखी दादरी गुड़गांव चंडीगढ़ जींद झज्जर पंचकुला पानीपत पलवल फतेहाबाद फरीदाबाद भिवानी महेंद्रगढ़ मेवात यमुनानगर रेवाड़ी रोहतक सिरसा सोनीपत हिसार
जीरो टोलरेंस पर बड़ा सवाल
हरियाणा सरकार भ्रष्टाचार को ज़ीरो टोलरेंश पर ज़ोर दे रही है, पर जनता की सेवा सुरक्षा व सहयोग का नारे देने वाली पुलिस के कुछ कर्मचारी चंद पैसे के लिए ना केवल अपना इमान बेच डालते हैं, बल्कि ख़ाकी को भी दाग़दार करते हैं. ऐसे में देखना होगा कि मामले का मुख्य आरोपी हेड कांस्टेबल राजीव विजिलेंस के हत्थे कब चढ़ता है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: Bhiwani Crime News, Bribe news, Haryana policeFIRST PUBLISHED : November 21, 2022, 06:28 IST