Ghatlodia Vidhansabha Seat: घाटलोडिया विधानसभा क्षेत्र जिसने गुजरात को 2 मुख्यमंत्री दिए

Ghatlodia Vidhansabha Seat: 2017 के गुजरात विधानसभा चुनाव में घाटलोडिया सीट से बीजेपी नेता भूपेंद्र पटेल ने कांग्रेस उम्मीदवार शशिकांत भूराभाई को 1,17,750 मतों के अंतर से हराया था. गुजरात की कुल 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए पहले चरण में 89 सीटों पर और दूसरे चरण में 93 सीटों पर मतदान होगा, जबकि मतों की गिनती आठ दिसंबर को होगी.

Ghatlodia Vidhansabha Seat: घाटलोडिया विधानसभा क्षेत्र जिसने गुजरात को 2 मुख्यमंत्री दिए
अहमदाबाद. गुजरात का घाटलोडिया विधानसभा सीट काफी सुर्खियों में है क्योंकि बीजेपी ने यहां से मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को मैदान में उतारा है. घाटलोडिया, जो गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है, 2008 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आया. यह सीट 2012 में पूर्व सीएम आनंदीबेन पटेल और 2017 में भूपेंद्र पटेल ने जीती थी. 2017 के विधानसभा चुनाव में घाटलोडिया सीट से बीजेपी नेता भूपेंद्र पटेल ने कांग्रेस उम्मीदवार शशिकांत भूराभाई को 1,17,750 मतों के अंतर से हराया था. इससे पहले, 2012 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी की आनंदीबेन पटेल ने घाटलोडिया विधानसभा क्षेत्र से रमेशभाई पटेल को 1,10,395 वोटों के अंतर से शिकस्त दी थी. भाजपा के शीर्ष नेताओं ने स्पष्ट कर दिया है कि यदि भाजपा चुनाव जीतती है तो भूपेंद्र पटेल ही फिर से मुख्यमंत्री होंगे. चुनावी नतीजों में घाटलोडिया पर सबकी नजरें रहेंगी और वो ये जानने के लिए उत्सुक होंगे कि परिणाम और जीत-हार का अंतर कितना होगा. घाटलोडिया निर्वाचन क्षेत्र में 2017 में 68.71% और 2012 में 72.50% मतदान दर्ज किया था. घाटलोडिया विधानसभा सीट में निम्न क्षेत्र आते हैं: अहमदाबाद शहर तालुका में तीन गांव: त्रागड, घाटलोडिया (एम), मेमनगर (एम) दसकरोई तालुका के अंतर्गत आने वाले गांव – लपकामन, लीलापुर, खोडियार, छारोड़ी, जगतपुर, हेबतपुर, भादज, शिलज, चेनपुर, ओगनज, घूमा, सोला, बोदकदेव, अंबली, गोटा (शहर तालुका), थलतेज (शहर तालुका), बोपल (शहर तालुका). गुजरात में दो चरणों में मतदान गुजरात की कुल 182 सदस्यीय विधानसभा के लिए पहले चरण में 89 सीटों पर और दूसरे चरण में 93 सीटों पर मतदान होगा, जबकि मतों की गिनती हिमाचल प्रदेश में मतगणना के साथ ही आठ दिसंबर को होगी. गुजरात विधानसभा का कार्यकाल 18 फरवरी 2023 को समाप्त हो रहा है. गुजरात में करीब 5 करोड़ मतदाता गुजरात में 4.9 करोड़ से अधिक मतदाता हैं और इनमें 4.6 लाख मतदाता ऐसे हैं जो पहली बार मतदान करेंगे. निर्वाचन आयोग राज्य में 51,782 मतदान केंद्र स्थापित करेगा. इनमें 34,276 मतदान केंद्र ग्रामीण क्षेत्रों में हों. शहरी इलाकों में 17,506 मतदान केंद्र होंगे. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Bhupendra Patel, BJP, Gujarat Assembly Election, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : November 29, 2022, 17:44 IST