22 कैरेट Vs 24 कैरेट सोना: कौन सा गोल्ड भविष्य में मोटा पैसा देगा जानती हैं
22 कैरेट Vs 24 कैरेट सोना: कौन सा गोल्ड भविष्य में मोटा पैसा देगा जानती हैं
22k vs 24k Gold meaning, qualities, how to choose: क्या आप जानती हैं, सोने की चीजों की खरीद फरोख्त के लिए कैरेट शब्द का इस्तेमाल क्यों होता है, क्या इसका अर्थ है और आपकी किस जरूरत के लिए कौन सा कैरेट मुफीद है? जिसकी खरीददारी आप अक्सर करती हैं, तोहफे में देने, पूजा पाठ और स्वंय के श्रृंगार से लेकर भविष्य में बेहतर रिटर्न दे सकने योग्य निवेश के लिए.. फैसला लेने से पहले जानें ये बातें...
Check the Difference Between 24k gold and 22k gold: सोना केवल महिलाओं की पंसद नहीं हैं, यह निवेशकों की भी पसंद है. बात केवल पसंद भर की भी नहीं है, सोना अपनी लॉन्ग टर्म वैल्यूएशन में भी बाजी मारता दीखता रहा है. इस वक्त 24 कैरेट का 10g गोल्ड 73,420.00 रुपये पर है. पारंपरिक रूप से भी सोना भारतीय समाज में सदियों से महत्व बनाए हुए है. क्या आप जानती हैं, सोने की चीजों की खरीद फरोख्त के लिए कैरेट शब्द का इस्तेमाल क्यों होता है, क्या इसका अर्थ है और आपकी किस जरूरत के लिए कौन सा कैरेट मुफीद है? जिसकी खरीददारी आप अक्सर करती हैं, तोहफे में देने, पूजा पाठ और स्वंय के श्रृंगार से लेकर भविष्य में बेहतर रिर्टन दे सकने योग्य निवेश के लिए.. उसके बारे में कुछ जानकारी प्राप्त कर लेना तो बनता है. आइए समझें… कैरेट क्या है और सबसे शुद्ध सोना माने क्या?
शुद्ध सोने को 24k माना जाता है और इसमें 99.9 फीसदी सोना अपने शुद्ध रूप में होता है. सोने की मापक है कैरेट प्रणाली. कैरेट यानी ‘के’. कैरेट बताता है कि किसी आभूषण या सोने की वस्तु में कितना शुद्ध सोना मिलाया गया है. सोना जितना अधिक शुद्ध होगा, कैरेट मूल्य उतना ही ज्यादा होगा. कैरेट के मान 24, 22, 18 और 14 ज्यादा प्रचलन में रहते हैं. 24K के अलावा जितने भी कैरेट हैं, उनमें मजबूती और स्टेबिलिटी के लिए तांबे को या फिर चांदी जैसी धातु मिलाई जाती हैं.
आमतौर पर महज देखकर सोने की एग्जेक्ट क्वालिटी यानी शुद्धता नहीं पता चलती क्योंकि सोना एक जैसा ही दिखता है. ऐसे में गुणवत्ता पता लगाना आम ग्राहक लिए मुश्किल होता है. उसके बीआईएस हॉलमार्किंग करके सोने की क्वालिटी के मुताबिक सर्टिफाई करता है. हॉलमार्क वाला सोना ही खरीदना चाहिए क्योंकि वह शुद्धता की क्वलिटी को सर्टिफाई करता है, आप जो पैसा चुका रही हैं, वही आपको मिले. वैसे सोने की प्योरिटी चेक करने के तरीके जानना चाहती हैं तो यहां क्लिक करें.
निवेश के लिहाज से कौन सा कैरेट बेस्ट है?
यह एक जरूरी सवाल है, कि यदि सोने की वस्तु आप खरीद रही हैं, जिसे आप निवेश कह रही हैं, तो उसका मान क्या होना चाहिए. क्या आपको 24 कैरेट का लेना चाहिए या फिर 14 कैरेट का. एक बात जान लें, सोने की शुद्धता जितनी बढ़िया होगी, आपकी वस्तु की कीमत उतनी ज्यादा होगी, सोना उतना ही अधिक महंगा होगा. इन्वेस्टमेंट के लिहाज से उच्च शुद्धता वाला सोना जैसे 24k या 22k चुनना बेहतर होता है. आज आपके शुद्ध 24 कैरेट सोने की कीमत जो है, वह समय के साथ बढ़ती ही जाती देखी गई है, इसलिए ये निवेश के लिहाज से बढ़िया बताया जाता है. वैसे चांदी की प्योरिटी चेक करना चाहती हैं तो यहां क्लिक करके जानें सही तरीके चेन, झुमकी.. के लिए कौन सा कैरेट बेस्ट…?
अपने शुद्ध रूप में सोना बेहद नरम होता है. इसलिए इसमें वाजिब मिलावट तो करनी ही होती है ताकि इसे मोल्ड करके गहने बनाए जा सकें. जैसे निकल, तांबा, चांदी के साथ मिलाकर बनाया जाता है इसे. आईआईएफएल फाइनेंस और मुथूट फाइनेंस बताते हैं कि 22 कैरेट सोने की कीमत में कई कारकों के आधार पर प्रतिदिन उतार-चढ़ाव होता है इसलिए खरीदने और बेचने से पहले गूगल करके या अन्य ऑथेंटिक सोर्स से जान लें कि आज 22k सोने की कीमत क्या है. महिलाओं और पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी ऐसी ही अधिक जानकारी के लिए आप यहां क्लिक कर सकती हैं.
22 कैरेट सोना 24 कैरेट सोने के बाद सबसे अच्छी गुणवत्ता वाला सोना है और आभूषण को बनाने में इसी का इस्तेमाल किया जाता है. 24 कैरेट के सोने का इस्तेमाल इलेक्ट्रिकल डिवाइस बनाने या फिर मेडिकल इंस्ट्रमेंट बनाने में होता है. यह कम टिकाऊ होता है इसलिए गहने इससे नहीं बनाए जाते, आमतौर पर. साथ ही 24 कैरेट अधिक चमकदार होता है और लंबे समय तक अपने मूल रूप में रहता है.
Tags: 22 carat gold, 24 carat gold price, Business news in hindi, Gold hallmarking, Gold investment, Gold price, Investment tipsFIRST PUBLISHED : May 6, 2024, 11:17 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed