18 साल से जनसेवा कर रही आवामी खिदमात कमेटी एक फोन पर मिलेगी मदद
18 साल से जनसेवा कर रही आवामी खिदमात कमेटी एक फोन पर मिलेगी मदद
मोहम्मद हसीन खान ने बताया कि इन कार्यों का खर्च हम और हमारी कमेटी से जुड़े शहर के लगभग 22 परिवार मिलकर उठाते हैं. कमेटी द्वारा कफन का भी इंतजाम जरूरतमंदों के लिए कराया जाता है. कमेटी द्वारा टोल फ्री नंबर भी जारी किए गए हैं. 9286360096 और 7906818365. आप इन नंबरों पर कॉल करके मदद ले सकते हैं.
बरेली. हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई …आपस में हैं भाई-भाई. यह कहावत तो आपने सुनी होगी. इसी को ध्यान में रखते हुए उत्तर प्रदेश के बरेली में आवामी खिदमात कमेटी मिसाल पेश कर रही है. यह कमेटी निस्वार्थ भाव से सभी धर्म के लोगों की मदद करती है. आवामी खिदमात कमेटी पिछले 18 वर्षों से निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा कर रही है. इस कमेटी की शुरुआत शाकिर भाई द्वारा की गई थी. शाकिर भाई के इंतकाल के बाद पिछले तीन सालों से इस कमेटी को उनके साढ़ू मोहम्मद हसीन खान द्वारा चलाया जा रहा है. कमेटी द्वारा लावारिस शवों का अंतिम संस्कार कराया जाता है. इसके अलावा कमेटी द्वारा गरीब लड़कियों की शादी भी कराई जाती है. कमेटी का ऑफिस श्यामगंज क्षेत्र में है.
आवामी खिदमात कमेटी के संचालक मोहम्मद हसीन खान ने लोकल 18 को बताया कि पोस्टमार्टम हाउस की ओर से हमारी कमेटी को लावारिस लाशों के बारे में बताया जाता है. जिसके पोस्टमार्टम होने के 72 घंटे बाद अगर उन डेड बॉडी का कोई वारिस नहीं पाया जाता है, तो पोस्टमार्टम हाउस हमें शव सौंप देता है. हम उसके धर्म के अनुसार ही अंतिम संस्कार या सुपुर्द-ए-खाक करने का कार्य करते हैं. अब तक हम 4 से 5 हजार लावारिस शवों का अंतिम संस्कार कर चुके हैं. वहीं हमारी कमेटी द्वारा गरीब लड़कियों की शादी भी कराई जाती है. हम हर साल 7-8 लड़कियों का निकाह कराते हैं. अब तक लगभग 250 से 300 गरीब बेटियों की शादी करा चुके हैं.
कहां से मिलता है फंड?
मोहम्मद हसीन खान ने बताया कि इन कार्यों का खर्च हम और हमारी कमेटी से जुड़े शहर के लगभग 22 परिवार मिलकर उठाते हैं. कमेटी द्वारा कफन का भी इंतजाम जरूरतमंदों के लिए कराया जाता है. कमेटी द्वारा टोल फ्री नंबर भी जारी किए गए हैं. 9286360096 और 7906818365. आप इन नंबरों पर कॉल करके मदद ले सकते हैं.
घायलों का भी इलाज कराती है कमेटी
आवामी खिदमात कमेटी के प्रवक्ता डॉ आतिक नूरी ने लोकल 18 को बताया कि उनकी कमेटी लावारिस शवों के अंतिम संस्कार से लेकर गरीब बेटियों की शादी कराने तक ही सीमित नहीं है. हमारी कमेटी रोड एक्सीडेंट में घायलों का भी इलाज कराती है. साथ ही कमेटी द्वारा कुछ गरीब परिवारों को घर का पूरा राशन भी दिया जाता है. हमारी कमेटी का मुख्य उद्देश्य लोगों की सेवा करना है और यह सेवा 18 सालों से निरंतर जारी है और आगे भी यह सेवा निरंतर जारी रहेगी.
Tags: Bareilly city news, Bareilly news, Local18, UP newsFIRST PUBLISHED : June 17, 2024, 12:49 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed