लेडीज़ विदेश यात्रा में हो गया एक्सिडेंट या पासपोर्ट हो गया चोरी
लेडीज़ विदेश यात्रा में हो गया एक्सिडेंट या पासपोर्ट हो गया चोरी
Summer vocation travel women guidence: गर्मी की छुट्टियों में बच्चों के साथ आप दादा दादी के घर जा रही हों या फिर दोस्तों के साथ दुबई के सफर पर हों, यात्राएं अपने साथ खुशियां और उत्साह तो लाती ही हैं लेकिन अनसरटेनिटी भी लाती हैं. इसी अनसरटेनिटी यानी अनिश्चितता की तैयारी आपको पहले से कर लेनी होती है, यथासंभव. कैसी तैयारी.. आइए पढ़ें
Benefits of travel insurance and what is covered under it: यूं तो घूमने फिरने के शौकीन लोग पूरे साल एक राज्य से दूसरे राज्य और एक देश से दूसरे देश जाते रहते हैं लेकिन गर्मियों में ये सफर कुछ और ज्यादा होता है. अगर आप किसी भी तरह की यात्रा प्लान कर रही हैं तो आपको अपने प्लान में ट्रैवल इंश्योरेंस को भी शामिल कर लेना चाहिए. अब यात्रा का कारण चाहे व्यावसायिक हो, परिवार के साथ घूमने का प्लान हो या फिर आप अंतरराष्ट्रीय यात्रा करने जा रही हो, इससे फर्क नहीं पड़ता क्योंकि दुर्घटना, चोरी और तकलीफें तो किसी भी ट्रैवलिंग के दौरान आ सकती हैं.
किन हालातों में काम आता है ट्रैवल इंश्योरेंस…
विदेश में यदि आप बीमार पड़ती हैं या फिर किसी कारणवश कोई चोट लग जाती है, आपका सामान, पासपोर्ट आदि खो जाता है, यहां तक कि दांत दर्द की स्थिति में भी ट्रैवलिंग को इंश्योरेंस करना सही रहेगा. हमने इस बारे में पॉलिसीबाजार डॉट कॉम में ट्रैवल इंश्योरेंस के बिजनेस हेड मानस कपूर से बात की. उन्होंने बताया कि पॉलिसीबाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेश जाने वाले केवल 25 प्रतिशत भारतीय यात्रा की योजना बनाते समय अपना ट्रैवल इंश्योरेंस पहले से ही खरीद लेते हैं, जबकि उनमें से अधिकांश इसे खरीदने के लिए आखिरी 3 दिनों का इंतजार करते हैं.
मानस बताते हैं कि यदि आपको पहले से कोई बीमारी है या आप किसी ऐसे व्यक्ति के साथ यात्रा कर रही हैं जिसे ऐसी कोई बीमारी है तो आप पीईडी (प्री एक्जिस्टिंग डिजीज) के लिए कवरेज ले सकती हैं. यह कवरेज 10,000 डॉलर यानी 8,35,011 रुपये हो सकती है. महिलाओं और पर्सनल फाइनेंस से जुड़ी ऐसी ही अधिक जानकारी के लिए आप यहां क्लिक कर सकती हैं.
दांत में दर्द हो गया या फिर दांत टूट गया, वह अक्सर स्वास्थ्य बीमा के दायरे में नहीं आता है लेकिन ट्रैवल इंश्योरेंस के कवर में आता है. आपातकालीन स्थिति में जैसे दांतों में अचानक चोट लगना या दर्द होना, ऐसे में आपकी ट्रैवल इंश्योरेंस प्लान आपके काम आएगा. घर की महिला को भी बनानी चाहिए वसीयत, नहीं तो बाद में होगी बड़ी दिक्कत, वकीलों की ये सलाह पढ़ लीजिए
दूर दराज की यात्रा में कनेक्टिंग फ्लाइट के छूट जाने पर हालत खराब होने लगती है कि आगे का सफर कैसे तय होगा. तब भी ट्रैवल इंश्योरेंस काम आता है. देरी के कारण अगर आपकी कनेक्टिंग फ्लाइट छूट जाती है और इसके कारण होने वाले खर्च के लिए आप ट्रैवल इंश्योरेंस के तहत $2000 यानी 1,67,040 रुपये तक के कवरेज के लिए क्लेम रजिस्टर कर सकती हैं. Work From Home: महिलाएं कम लागत में खोलें ग्रॉसरी स्टोर, शुरू करें खुद का काम
यात्रा में देरी या रुकावटें आने पर भी आपको यह इंश्योरेंस लाभ देगा. उड़ान में देरी, या यात्रा छोटी हो गई या किसी प्रकार की रुकावट आ गया तो आपकी यात्रा पूरी तरह से बीमित होगी. ऐसे में आप भोजन और रहने आदि पर होने वाले खर्च के लिए क्लेम कर सकेंगी. इमरजेंसी के कारण फ्लाइट बदलने और वापस लौटने के दौरान होने वाले खर्च के लिए भी क्लेम कर सकती हैं. हां, देरी या रुकावट के पीछे का कारण आपको बताना होगा और यह कारण उसके बीमा में कवर होना चाहिए. इसलिए अच्छे से पूछताछ कर लें.
Tags: Air Travel, Tour and travel business, Trip insurance, Women's FinanceFIRST PUBLISHED : May 28, 2024, 14:57 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed