हरियाणाः अंबाला में हादसा या सुसाइड नहर से मिले एक ही परिवार के 4 सदस्यों के शव

Ambala News: पंजाब के लालडू थाना के अंतर्गत आने वाले गांव टिवाना निवासी 40 वर्षीय कुलबीर, उसकी पत्नी कमलजीत कौर, 16 वर्षीय बेटी जश्नप्रीत कौर और 11 वर्षीय खुशदीप के शव बरामद हुए थे. अंबाला शहर के सिविल अस्पताल में डॉक्टरों का पैनल शवों का पोस्टमार्टम किया. पूरे परिवार में शोक की लहर है. फिलहाल पुलिस ने शवों के पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौप दिए.

हरियाणाः अंबाला में हादसा या सुसाइड नहर से मिले एक ही परिवार के 4 सदस्यों के शव
अंबाला. हरियाणा के अंबाला जिले में एक नहर से एक ही परिवार के चार लोगों के शव बरामद हुए है. हालांकि, यह पता नहीं चल पाया है कि यह हत्या है या सुसाइड. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने शवों को नहर से निकाल कर कब्जे में लिया है. जानकारी के अनुसार, रविवार सुबह 11 बजे की यह घटना है. अंबाला में कार सवार एक ही परिवार के 4 लोगों की नहर में डूबकर मौत हो गई. हादसे की सूचना पुलिस को अगले दिन सुबह  सोमवार को मिली,  जिसके बाद पुलिस ने मौके पर गोताखोरों को बुलाकर नहर में डूबने वालों की तलाश शुरू की. बताया जा रहा है कि चारों लोग पंजाब के लालडू थाना के अंतर्गत आने वाले गांव टिवाणा के रहने वाले थे. मरने वालों में पति-पत्नी और उनके दो बच्चे शामिल हैं. इनके शव नग्गल थाना पुलिस ने इस्माईलपुर से गुजर रही नरवाना ब्रांच से बरामद किए गए हैं. हादसे में मारे गए कुलबीर के पिता सुच्चा सिंह ने बताया कि कुलबीर अपने ससुराल के लिए रविवार को सुबह निकला था. बाद में जब उन्होंने काफी समय तक अपने बेटे को फ़ोन मिलाया तो फोन बंद था. उसके ससुराल से भी यह पता चला कि वो ससुराल नहीं पंहुचा.  काफी समय इंतज़ार करने  के बाद जब उसे अपने बेटे और परिवार की कोई सूचना नहीं मिली तो उसने इसकी शिकायत पुलिस को सौंपी. सोमवार को उन्हें इस घटना के बारे में पता चला है. मृतक कुलबीर के पिता ने बताया कि घर में किसी भी तरह की आर्थिक तंगी नहीं थी. कुलबीर खेती करने के साथ-साथ राजनीति में भी था, लेकिन कुछ समय से चुपचाप रहता था. यह हादसा कैसे हुआ, उन्हें कुछ नहीं पता. आपके शहर से (अंबाला) हरियाणा उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब अंबाला अंबाला करनाल कुरुक्षेत्र कैथल चरखी दादरी गुड़गांव चंडीगढ़ जींद झज्जर पंचकुला पानीपत​ पलवल फतेहाबाद फरीदाबाद भिवानी महेंद्रगढ़ मेवात यमुनानगर रेवाड़ी रोहतक सिरसा सोनीपत हिसार हरियाणाः जेल में बंद महिला कैदी ने की आत्मत्हत्या, बेटे के मर्डर में हुई थी सजा हरियाणाः रेवाड़ी में हलवाई की हत्या, शराब के ठेके के पास शव मिला HTET Answer Key 2022: हरियाणा टीईटी परीक्षा दी है तो यहां चेक कर लें अपनी आंसर की, देखें जरूरी सूचना सोनीपत में एक और शराब घोटाला,अफसरों ने सरकार को लगाया 14 करोड़ का चूना हरियाणाः बहादुरगढ़ में 13 साल की बच्ची रेप के बाद हुई गर्भवती, 50 वर्षीय आरोपी गिफ्तार अंबालाः नहर में गिरी कार, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, शवों की होगी फोरेंसिक जांच सुपर-21 मिशन करा रहा NEET और IIT जेईई की मुफ्त कोचिंग, जानें कब है चयन परीक्षा Success Story: नौकरी के दौरान YouTube से की UPSC की तैयारी और बन गए IAS फरीदाबाद की मानव रचना यूनिवर्सिटी में ईडी की छापेमारी, 12 घंटे तक चली जांच-पड़ताल PGT Recruitment 2022: 4000 से अधिक पीजीटी शिक्षकों की हो रही भर्ती, 42 साल उम्र तक के पोस्ट ग्रेजुएट करें अप्लाई हरियाणा उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब अंबाला अंबाला करनाल कुरुक्षेत्र कैथल चरखी दादरी गुड़गांव चंडीगढ़ जींद झज्जर पंचकुला पानीपत​ पलवल फतेहाबाद फरीदाबाद भिवानी महेंद्रगढ़ मेवात यमुनानगर रेवाड़ी रोहतक सिरसा सोनीपत हिसार यह हादसा है या खुदकुशी? अभी संशय बना हुआ है. क्योंकि पुलिस के मुताबिक प्राथमिक जानकारी में यह निकलकर सामने आया है कि मृतक  कुलबीर मानसिक रूप से परेशान रहना था. साथ ही बताया कि गाड़ी का संतुलन बिगड़ा या किस तरह से गाड़ी नहर में गिरी और यह हादसा हुआ इसको लेकर जांच की जा रही है. किस किस के शव मिले इंचार्ज पुलिस चौकी नंयौला  वारियम सिंह ने बताया कि सोमवार को नग्गल पुलिस को नहर में गाड़ी की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस ने गोताखोरों को बुलाकर नहर में से गाड़ी निकलवाई. इसमें पंजाब के लालडू थाना के अंतर्गत आने वाले गांव टिवाना निवासी 40 वर्षीय कुलबीर, उसकी पत्नी कमलजीत कौर, 16 वर्षीय बेटी जश्नप्रीत कौर और 11 वर्षीय खुशदीप के शव बरामद हुए थे. अंबाला शहर के सिविल अस्पताल में डॉक्टरों का पैनल शवों का पोस्टमार्टम किया. पूरे परिवार में शोक की लहर है. फिलहाल पुलिस ने शवों के पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौप दिए. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Ambala news, Haryana crime newsFIRST PUBLISHED : December 07, 2022, 08:59 IST